22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 टूरिस्टों की जान चली गई। आतंकियों ने नकली वर्दी पहनकर टूरिस्टों को निशाना बनाया, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ। इस दुखद घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।
इस हमले के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने IPL में एक बड़ा फैसला लिया है। 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में दो चीजों पर बैन लगाया गया है।
ये हैं BCCI के 4 अहम फैसले
1. चीयरलीडर्स का डांस नहीं होगा – मैच के दौरान कोई भी चीयरलीडर्स स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगी।
2. पटाखेबाज़ी पर बैन – मैच के दौरान और बाद में कोई भी आतिशबाज़ी नहीं होगी।
3. काली पट्टी बांधेंगे खिलाड़ी और अंपायर – मैदान में उतरते वक्त सभी खिलाड़ी और अंपायर अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधेंगे। ये हमले में मारे गए लोगों के प्रति सम्मान दिखाने का तरीका होगा।
4. एक मिनट का मौन – मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें एक मिनट का मौन रखेंगी, ताकि हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके।
इन फैसलों का सीधा असर मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले पर पड़ेगा। बता दें मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच बहुत जरूरी है। अगर टीम यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतती है तो उनके टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को भी अपनी स्थिति मजबूत करनी है, इसलिए उनके लिए भी ये मैच अहम होगा।