आखिर किस वजह से विराट को मानसिक और शारीरिक तौर पर हो रही है परेशानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर किस वजह से विराट को मानसिक और शारीरिक तौर पर हो रही है परेशानी

NULL

भारतीय क्रिकेट में तीनों प्रारूप के कप्तान विराट कोहली ने माना है कि वह लगातार क्रिकेट सीरीज और दौरों के बोझ को महसूस कर रहे हैं और फिलहाल काम से मिले संक्षिप्त विश्राम का भरपूर मात्रा ले रहे हैं।

vira 4

विराट ने यहां एक प्रमोशनल कार्यक्रम में कहा कि वह इस समय संक्षिप्त विश्राम का मात्रा ले रहे हैं जो उनके लगातार काम करने के बोझ से मानसिक और शारीरिक तौर पर उबरने के लिये जरूरी है। भारतीय बल्लेबाज फिलहाल श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय टी-20 निदहास ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

rohit Sarmaकप्तान ने कहा’ शारीरिक रूप से मुझे कुछ दिक्कतें महसूस हुई हैं और मैं उनसे उबरने का प्रयास कर रहा हूं। मुझे अब काम का बोझ थोड़ा परेशान करने लगा है। मुझे इसके लिये अब काफी सतर्क रहने की जरूरत है कि कैसे मैं अपने शरीर, क्रिकेट और दिमाग को संतुलित और सहज रखते हुये आगे बढूं।’

virat

फिलहाल क्रिकेट से बाहर विश्राम कर रहे विराट ने कहा’ यह समय मेरे लिये बहुत अहम है। मैं इसका पूरा मजा ले रहा हूं। मुझे इस आराम की बहुत जरूरत थी। मैं इस समय का पूरा आनंद ले रहा हूं।’

virat 8

दक्षिण अफ्रीका के करीब दो महीने लंबे दौरे के बाद विराट को मौजूदा सीमित ओवर सीरीज से बाहर आराम दिया गया है। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी निदहास ट्राफी से बाहर रखा गया है। विराट और टीम के कुछ सीनियर खिलाड़यों ने पहले भी लगातार सीरीज कराने और काम का अतिरिक्त बोझ डालने को लेकर भारतीय बोर्ड से नाराजगी व्यक्त की थी।

india vs SA ODI Match

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले श्रीलंका सीरीज के बीच में खिलाड़यों को चार दिन से भी कम समय का आराम मिला था जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई थी। विराट ने उस समय कहा था कि वह रोबोट नहीं है और उन्हें भी आराम की जरूरत है। मौजूदा निदहास ट्राफी के बाद अप्रैल से मई तक भारतीय क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना है। इसके बाद जून में वह अफगानिस्तान के पदार्पण टेस्ट के लिये मेजबानी करेंगे। टीम इंडिया फिर जुलाई में इंग्लैंड दौरे में तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्टों की सीरीज खेलेगी।

ind-vs-sa अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।