Quinton De Cock के शतक से अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की रिकॉड तोड़ जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Quinton De cock के शतक से अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की रिकॉड तोड़ जीत

वानखेड़े के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिलकुल सही साबित हुआ। अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बनाए। इस टीम ने सबसे पहले तो लगातार 7 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 300 से ऊपर का लक्ष्य बनाया। इससे यह साबित हो जाता है कि टीम कितनी जबरदस्त फॉर्म हैं।

369823

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 140 गेंदों पर 174 रन की पारी खेली। उन्होंने इस विश्व कप व्यक्तिगत तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले डेविड वार्नर ने 163 रन बनाए थे। उसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से मेहमुदुल्लाह ने भी शतक लगाया। वो बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विश्व कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा 4 नंबर से नीचे बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ी में महमुदुल्लाह 3 बार शतक लगा चुके है और एबी डिविलियर्स की बराबरी कर चुके है।

369839

इसके अलावा एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बांग्लादेश के नाम दर्ज हुआ है। इस टीम को कल विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 149 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो कि इस टीम की किसी भी विश्व कप में तीसरी सबसे बड़ी हार है। तो बांग्लादेश ने कल अच्छा संघर्ष किया मगर टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब बांग्लादेश का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेला जाएगा, जहां टीम पाकिस्तान पर पलटवार करना चाहेगा।

369813

वहीं साउथ अफ्रीका का भी अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही 27 अक्टूबर को है, जहां अफ्रीका अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगा। अफ्रीका अब अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। नीदरलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम ने जबरदस्त कमबैक किया और फिर इंग्लैंड और बांग्लादेश को एकतरफा हार दी। तो अब देखने वाली बात होगी कि क्या अफ्रीका अगले मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगा पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।