Australia के खिलाफ अलग रणनीति के साथ उतरेगा Afghanistan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Australia के खिलाफ अलग रणनीति के साथ उतरेगा Afghanistan

अगला मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है, जो कि कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होगा। इस मुकाबले में दोनों टीम को जीत जरूरी हैं। अफगानिस्तान अगर जीत हासिल करता है तो इस टीम के सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रहेगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की जीत हासिल होती है तो फिर इस टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी।

370270

इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और सात मुकाबले में 5 जीत हासिल कर चुकी है। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस वक्त अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जो कि 7 में से 4 मुकाबला जीत चुकी है। तो अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में क्या होता है।

370141 1

हालांकि अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला इतना आसान रहने वाला नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबला हारने के बाद लगातार जीत हासिल की है और अच्छे लय में नजर आ रही है। ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी टीम से जरुर बाहर हैं, मगर टीम पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि सभी खिलाड़ी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं।

370531 1

वहीं अफगानिस्तान को अगर इस मुकाबले को अपने नाम करना है तो फिर इस टीम को अलग स्ट्रेटजी के साथ उतरना होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रन काफी बनते हैं तो अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।