एक ही ओवर में Hazratullah Zazai ने जड़े 6 छक्के, अर्धशतक बना दिया 12 गेंदों में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक ही ओवर में Hazratullah Zazai ने जड़े 6 छक्के, अर्धशतक बना दिया 12 गेंदों में

बल्लेबाज Hazratullah Zazai ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग ने आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली है। हजरतुल्लाह ने छह गेंदों

बल्लेबाज Hazratullah Zazai ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग ने आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली है। हजरतुल्लाह ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए और महज 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

302254 afganistan

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह ने सिर्फ 55 गेंदों में ही 124 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सनसनी मचाई थी। अब हजरतुल्लाह ने एक ही ओवर में छह छक्के जड़ डाले थे। काबुल जवानन की टीम की तरफ से हजरतुल्लाह ने खेलते हुए बल्क लेजंड्स के खिलाफ एक ही ओवर के छह गेंद पर छह छक्के मारे हैं।

hazratullah update

Hazratullah Zazai ने एक ही ओवर में 6 छक्के मारने के साथ ही 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। हजरतुल्लाह ने 17 गेंद पर 62 रनों की आतिशी पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए हैं। हजरतुल्लाह की इस पारी के बाद भी उनकी टीम मैच नहीं जीत पाई।

Hazratullah Zazai

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मुकाबले में बल्क लेजंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 48 गेंद में 10 छक्के और 2 चौके की मदद से 80 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया।

युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की Hazratullah Zazai ने

5857f 15395501194108 800

युवराज सिंह ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की टीम के खिलाफ लगातार छह गेंद पर छह छक्का लगाया था।

तेज अर्धशतक का बनाया रिकॉर्ड

image 20181015153718

12 गेंद पर Hazratullah Zazai ने 50 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट में कम गेंद पर अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की है। टी-20 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड युवराज सिंह और वेस्टइंडीज क्रिस गेल के नाम है। युवराज ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप में जबकि गेल ने बिगबैश लीग में ऐसा किया था।

hazratullah zazai smacks six sixes in an over in afghanistan premier league 20181539534004

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।