बल्लेबाज Hazratullah Zazai ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग ने आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली है। हजरतुल्लाह ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए और महज 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह ने सिर्फ 55 गेंदों में ही 124 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सनसनी मचाई थी। अब हजरतुल्लाह ने एक ही ओवर में छह छक्के जड़ डाले थे। काबुल जवानन की टीम की तरफ से हजरतुल्लाह ने खेलते हुए बल्क लेजंड्स के खिलाफ एक ही ओवर के छह गेंद पर छह छक्के मारे हैं।
Hazratullah Zazai ने एक ही ओवर में 6 छक्के मारने के साथ ही 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। हजरतुल्लाह ने 17 गेंद पर 62 रनों की आतिशी पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए हैं। हजरतुल्लाह की इस पारी के बाद भी उनकी टीम मैच नहीं जीत पाई।
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मुकाबले में बल्क लेजंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 48 गेंद में 10 छक्के और 2 चौके की मदद से 80 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया।
युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की Hazratullah Zazai ने
युवराज सिंह ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की टीम के खिलाफ लगातार छह गेंद पर छह छक्का लगाया था।
तेज अर्धशतक का बनाया रिकॉर्ड
12 गेंद पर Hazratullah Zazai ने 50 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट में कम गेंद पर अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की है। टी-20 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड युवराज सिंह और वेस्टइंडीज क्रिस गेल के नाम है। युवराज ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप में जबकि गेल ने बिगबैश लीग में ऐसा किया था।