जिसे कोई न हरा सका उसे Afganistan ने हराकर कर दिया बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिसे कोई न हरा सका उसे Afganistan ने हराकर कर दिया बाहर

अफगानिस्तान की टीम ने किया बड़ा उलटफेर भारत ए टीम जो पुरे इमर्जिंग एशिया कप में अजय रही

अफगानिस्तान की टीम ने किया बड़ा उलटफेर भारत ए टीम जो पुरे इमर्जिंग एशिया कप में अजय रही थी सेमीफइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया चलिए जानते है कैसा थादोनों टीम्स का प्रदर्शन सेदिकुल्लाह अटल के 52 गेंद में 83 और जुबेद अकबरी के 41 गेंद में 64 रन की बदौलत अफगानिस्तान ए ने इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ए को 20 रन से हरा दिया।

2WBKRNA scaled

फाइनल मुकाबले में अब अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका ए से होना है , जिसने पाकिस्तान ए को सात विकेट से हराया। अटल-अकबरी की ओपनिंग जोड़ी ने 85 गेंद में 137 रन जोड़े। करीम जनत ने 20 गेंद में 41 रन बनाए। अफगानिस्तान ए ने चार विकेट पर 206 रन बनाए। रसिख सलाम ने 25 रन पर 3 विकेट लिए।

Afghanistan A

जवाब में भारत ए सात विकेट पर 186 रन बना पाया। रमनदीप सिंह ने 34 गेंद में 64, आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 31 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहतरीन रही थी। जुबैद और सेदीकुल्लाह ने 137 रन की ओपनिंग साझेदारी की। जुबैद ने 41 गेंद पर 64 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, सेदीकुल्लाह ने 52 गेंद में सात चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली।

इसके बाद करीम जनत ने भी 20 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान दार्विश रसूली खाता नहीं खोल सके। मोहम्मद इशाक 12 और शराफुद्दीन अशरफ एक रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट पर पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से रसिख सलाम ने तीन विकेट लिए। वहीं, आकिब खान को एक विकेट मिला।जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत एकबार फिर खराब रही। अभिषेक शर्मा सात रन बनाकर आउट हुए। उनके और प्रभसिमरन सिंह के बीच 25 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। इसके बाद 48 रन तक आते आते टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए थे। प्रभसिमरन 13 गेंद में 19 रन और कप्तान तिलक वर्मा 14 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष बदोनी ने नेहल वढेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई। नेहल 14 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। रमनदीप सिंह ने 34 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाए। निशांत सिंधू 13 गेंद में 23 रन बना सके। अंशुल कंबोज दो रन बनाकर नाबाद रहे। गजनफर और अब्दुल रहमान ने दो-दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।