Asia Cup IND Vs AFG : अफगानिस्तान ने भारत के सामने रखा 253 रनों का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia Cup IND vs AFG : अफगानिस्तान ने भारत के सामने रखा 253 रनों का लक्ष्य

ओपनर मोहम्मद शहजाद (124) के विस्फोटक शतक से अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के

ओपनर मोहम्मद शहजाद (124) के विस्फोटक शतक से अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में मंगलवार को 50 ओवर में आठ विकेट पर 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के लिए शहजाद ने आकर्षक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए मात्र 116 गेंदों पर 124 रन में 11 चौके और सात छक्के उड़ए। शहजाद छठे बल्लेबाज के रूप में 180 के स्कोर पर आउट हुए और इसमें अकेले उनका योगदान 124 रन का था। शहजाद का यह पांचवां वनडे शतक था।

इस मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा सहित पांच खिलाड़यों को विश्राम दिया जिससे पूर्व कप्तान महेंद, सिंह धोनी को कप्तानी संभालने का मौका मिला और उन्होंने अपनी कप्तानी में 200 मैच पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली। शहजाद ने पहले विकेट के लिए जावेद अहमदी के साथ 65 रन जोड़ जिसमें अहमदी का योगदान मात्र पांच रन था। अफगानिस्तान ने 82 रन तक जाते जाते अपने चार विकेट गंवाए लेकिन शहजाद ने अकेले ही भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद नबी ने 56 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 और नजीबुल्लाह जादरान ने 20 रन बनाकर अफगानिस्तान को 252 तक पहुंचाया। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 46 रन पर तीन विकेट और कुलदीप यादव ने 38 रन पर दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद, पदार्पण मैच खेल रहे दीपक चाहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।