के एल राहुल को ओपनिंग से हटाने की सलाह, संजय मांजरेकर ने दिए सुझाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

के एल राहुल को ओपनिंग से हटाने की सलाह, संजय मांजरेकर ने दिए सुझाव

भारतीय टीम के ओपनिंग रोल पर संजय मांजरेकर का बयान

कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने के एल राहुल के ओपनिंग स्पॉट को लेकर बात की है। संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में के एल राहुल द्वारा ओपन किए जाने पर सवाल खड़े किये है। मांजरेकर के हिसाब से राहुल एक अच्छे मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है। के एल राहुल को ओपनिंग स्पॉट पर न खिलाकर मिडिल ऑर्डर में मौका देना चाहिए। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। बात करें तो भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने के एल राहुल को इस दौरे के लिए ओपनर के रोल के लिए ही चयनित किया था। INDIA A के मैच में भी राहुल ने ओपन किया था हालांकि राहुल वहां बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

KL20Rahul 1

के एल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। यही वजह है कि टीम उनपर ज्यादा भरोसा दिखाती हुई नजर आ रही है। यशस्वी जायसवाल के रूप में भारतीय टीम के पास एक ओपनर मौजूद है। संजय मांजरेकर के मुताबिक भारतीय टीम को के एल राहुल से ओपनिंग नहीं कराना चाहिए। संजय मांजरेकर ने राहुल के बारे में बात करते हुए कहा

‘ऐसा नहीं है कि के एल राहुल एक ओपनिंग विकल्प के रूप में दिख रहे हैं। वास्तविकता के अनुसार, केएल राहुल को आप वर्तमान में देख सकते हैं। आपको उनके लिए महसूस करना होगा, एक खिलाड़ी के रूप में मैं उनसे प्यार करता हूं। जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है, उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम लग रहा है और आप नहीं चाहेंगे कि उनके जैसा कोई खिलाड़ी शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करे क्योंकि पारी की अधिकांश गति शुरुआती नंबर 1,2 और 3 पर निर्धारित होती है।’

KL Rahul will be seen in action in Border Gavaskar Trophy

संजय मांजरेकर ने आगे कहा

‘मैं केएल राहुल को उस काम के लिए सराह रहा हूं जो उन्होंने मिडिल ऑर्डर में और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में किया है। वह कूकाबुरा गेंद के साथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहां राहुल शानदार दिखे थे। अगर उन्हें टेलेंडर्स के साथ बल्लेबाजी करनी है, तो मुझे लगता है कि वह शानदार होंगे जहां उन्हें बड़ा खेल भी मिला है। इसलिए मैं देखता हूं कि केएल का बेहतर उपयोग किया जाएगा और केएल राहुल के उस बैटिंग ऑर्डर पर टीम में वैल्यू जोड़ने की अधिक संभावना होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।