Adelaide Pink Ball Test : रोहित शर्मा को ओपनिंग से क्यों हटाया जाएगा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Adelaide Pink Ball Test : रोहित शर्मा को ओपनिंग से क्यों हटाया जाएगा?

रोहित शर्मा को ओपनिंग से हटाने के पीछे की वजहें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर चुके है। निजी कारण की वजह से पहला टेस्ट मिस करने वाले रोहित दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ गए थे। रोहित ने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के प्रेसिडेंट XI के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में रोहित तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। सभी फैंस को लगा की रोहित अब दूसरे टेस्ट में भी तीन नंबर या मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करने आना चाहिए। पिंक गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में एक बार फिर से ओपनर यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दी। दोनों ओपनर्स ने भारत को 75 रनों की शुरुआत दी।

Rohit20Sharma20hits20a20pull

अभ्यास मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा। रोहित ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए और आउट हो गए। रोहित शर्मा लंबे अरसे से लाल गेंद की क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के दूसरी पारी में यशस्वी और राहुल ने 201 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। बाद में भारत ने 295 रनों के अंतर से मैच जीतने में सफलता हासिल की।

rohit sharma 3

ओपनिंग करते हुए रोहित के स्टेट्स पर नजर डाले तो रोहित ने पिछली 6 पारियों के दौरान सिर्फ 91 रन ही बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने सिर्फ एक ही अर्धशतक जड़ा है। स्टेट पर नजर डालें तो रोहित का औसत 6 नंबर पर सबसे बेहतरीन है। ओपन करते हुए रोहित जहां 44 की औसत से रन बनाते है वहीं 6 नंबर पर रोहित का औसत 54.57 का है। ओपनिंग करते हुए स्ट्रगल को देख रोहित खुद को 5 या 6 नंबर पर शिफ्ट कर सकते है। वापसी कर रहे शुभमन गिल 3 नंबर पर खेलते हुए दिख सकते है। ऑस्ट्रेलिया में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए पिछले सीरीज में रोहित ने 32 के औसत से रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।