एबी डिविलियर्स का फ़ेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली या सचिन नहीं बल्कि ये है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एबी डिविलियर्स का फ़ेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली या सचिन नहीं बल्कि ये है

NULL

एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद से ही पुरे क्रिकेट विश्व में उनकी चर्चा होनी शुरू हो गई है। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2018 खेलने के बाद बीते बुधवार को अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लेकर सभी लोगों को काफी हैरान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बताया है।

4 241

उनकी संन्यास का ऐलान करने के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें तमाम तरह की शुभकमानाएं मिल रही है। उनके बारे में काफी चर्चाएं भी हो रही है। भारत में एबी डिविलियर्स की काफी चर्चाएं हमेशा होते रहती है इसलिए अभी संन्यास के वक्त में तो उनकी चर्चाएं होना लाजमी है।

3 288

किसी को यह अनुमान नही था कि ए बी डीवीलीयर्स सन्यास ले लेगे।हम सबने यह अनुमान लगाया था कि विश्व कप 2019 मे यह जरुर हिस्सा लेगे।परंतु अब ऐसा नही हो पाएगा।यह अभी भी सबसे फिटेस्ट खिलाड़ियों मे से एक है।

6 203

एबी डीवीलीयर्स ने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 मैच खेलने के बाद अब समय आ गया है, कि मैं संन्यास ले लू। ईमानदारी से कहू, तो मैं अब थक गया हूं। मैं जनता हूं कि यह मेरे लिए एक बहुत मुश्किल फैसला है, लेकिन मैं अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। हमने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है, इसलिए मुझे लगता है, कि मेरे संन्यास लेने का यह सही समय है। मेरे लिए अब यह सही नहीं होगा, कि मैं किसी एक फॉर्मेट को साउथ अफ्रीका के लिए खेलने को चुनू।

मैं हमेशा अपने कोचों का आभारी रहूंगा और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के भी सभी कर्मचारियों के समर्थन के लिए आभारी रहूँगा। सबसे महत्वपूर्ण धन्यवाद, मेरे पूरे करियर में मेरे सभी साथी खिलाड़ियों के लिए, मैं अपने साथी खिलाड़ियों के बिना इतनी क्रिकेट नहीं खेल पाता। मेरा यह फैसला कहीं और से कमाई करने के बारे में नहीं है, लेकिन मैं अब महसूस कर रहा हूं, कि यह आगे बढ़ने का सही समय है। अब सब कुछ खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका और दुनिया के सभी क्रिकेट प्रशंसकों की दयालुता और उदारता के लिए धन्यवाद, उम्मीद है, कि आप सभी मेरे इस फैसले को समझेंगे।


हर साल आईपीएल के वक्त में एबी डिविलियर्स की चर्चाएं विराट कोहली और एम एस धोनी से कम नहीं होती। हाल ही में एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के दौरान अपने कई सिक्रेट्स के बारे में बताया था। एबी डिविलियर्स से जब उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,“उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं।”उन्होंने कहा कि, “उन्हें सहवाग के खेलने का आक्रमक अंदाज काफी अच्छा लगता है।”

2 488

यह बहुत हैरानी की बात थी कि डिविलियर्स ने विराट कोहली का नाम नहीं लिया। वहीं इस दौरान उनके साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे अच्छे फिल्डर जॉन्टी रोड्स भी मौजूद थे। तब उनसे भी उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स में से उन्हें सुरेश रैना बहुत ज्यादा पसंद हैं।

2 489

वहीं विराट कोहली के बारे में एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “उनके अंदर सबसे अच्छी बात मुझे उनकी प्रतिस्पर्धा करने की ललक लगती है। कोई भी टीम हो कोई भी खेल हो कोई भी खिलाड़ी हो वो हमेशा जीतना चाहते हैं। यहीं उनकी सबसे बड़ी खासियत हैं। जो मुझसे मिलती जुलती है बस फर्क इतना है कि मैं फिल्ड पर उनके जितना प्रदर्शित नहीं करता हूं।”3 296

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।