एबी डिविलियर्स ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, फैन्स में जबरदस्त मायूसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एबी डिविलियर्स ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, फैन्स में जबरदस्त मायूसी

NULL

क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक सदमे वाली खबर ही है की दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हैरानी की बात ये है की एबी अभी सिर्फ 34 वर्ष के है और अचानक ये फैसला लेने से हर कोई चौंक गया है।

ab De Villiersइस दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ने बल्लेबाज ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ऐप पर एक वीडियो पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। आपको बता दें की ABD के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज के दुनियाभर में फैन्स है जो इस खबर से बेहद उदास हो गए है।


अपने ट्वीट में डिविलियर्स ने लिखा- ”यह निर्णय लेना काफी मुश्किल भरा रहा है। मैंने इसके बारे में काफी सोच विचार किया है। लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरा फैसला लेना का सही समय है।”इस खबर की पुष्टि दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने भी कर दी है ।


आपको बता दें की उनकी टीम भी सकते में है क्योंकि डिविलियर्स ने ऐसे समय में संन्यास लिया है जब दक्षिण अफ्रिकी 2019 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी में लगी है।डिविलियर्स ने अपने करियर में अब तक 114 टेस्ट, 228 वनडे इंटरनेशनल और 78 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हर फॉर्मेट में अपने शानदार खेल के लिए इस विस्फोटक खिलाड़ी को मिस्टर 360 भी कहा जाता है।

ab De Villiersएक दिवसीय क्रिकेट का सबसे शतक भी एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। डिविलियर्स ने महज 31 गेंदों में 11 छक्‍के और 7 चौकों की मदद से शतक बनाया था। आपको बता दें भारत में भी डिविलियर्स के चाहने वालों की कोई कमी है और अभी इस आईपीएल 2018 में भी वो रॉयल चेलेंजेर बंगलोर की तरफ से खेल रहे है।

ab De Villiersएबी डिविलियर्स सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं। साल 2010 में उनका एक म्यूजिक एल्बम भी आ चुका है। डिविलियर्स का एक बैंड भी है, जिसके लिए वह गीत लिखने के साथ-साथ गाते हैं। इसके अलावा वो बहुत अच्छी गिटार भी बजा लेते है।

ab De Villiers24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।