एबी डीविलियर्स, एल्गर और अमला ने ठोकी हाफ सेंचुरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एबी डीविलियर्स, एल्गर और अमला ने ठोकी हाफ सेंचुरी

NULL

पोर्ट एलिजाबेथ : ओपनर डीन एल्गर (57), हाशिम अमला (56) और एबी डीविलियर्स (नाबाद 74) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 263 रन बना लिए। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में अब तक 20 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके तीन विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय डीविलियर्स 81 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 74 और वर्नोन फिलेंडर 39 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। एल्गर ने 197 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 57, अमला ने 148 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 57 और कैगिसो रबादा ने 40 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 29 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस 55 रन पर दो विकेट, मिशल मार्श ने 26 रन पर दो विकेट, मिशेल स्टार्क ने 78 रन पर एक विकेट, जोश हैजलवुड ने 73 रन पर एक विकेट और नाथन लियोन ने 29 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।