एबी डिविलियर्स विराट कोहली को चीकू नहीं बल्कि इस फनी निक नेम से बुलाते है, सुन नहीं रुकेगी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एबी डिविलियर्स विराट कोहली को चीकू नहीं बल्कि इस फनी निक नेम से बुलाते है, सुन नहीं रुकेगी हंसी

NULL

आईपीएल सीजन 2018 बड़े ही रोचक मोड़ पर चल रहा है। अंतिम चार में पहुंचने के लिए टीमें पूरी जी जान लगा रही है। हाल ही में हुए मुकाबलें में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है।

2 393

लेकिन इस मैच की जब भी बात होगी तो वहां एबी डिविलियर्स का जिक्र जरूर होगा।एबी डिविलियर्स ने ऐसा करिश्माई प्रदर्शन कर दिखाया जिससे मैच के दौरान सभी कि आंखे खुली की खुली रह गई।

2 394

दरअसल, हेल्स का हवा में उछल जिस तरह से सीमारेखा पर डिविलियर्स ने कैच लपका उसने सारी लाइमलाइट बटोर ली। कोहली ने मैच के बाद कहा, “डिविलियर्स जैसा कैच तो स्पाइडरमैन ही ले सकता है। एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता। उनके शॉट्स का तो मैं पहले ही कायल हूं और उनका क्षेत्ररक्षण अविश्वसनीय है।”

5 174

डिविलियर्स ने हालांकि अपने इस उल्लेखनीय कैच को खास तवज्जो नहीं दी। वह हवा में लहराकर सही समय पर अपना दायां हाथ गेंद की दिशा में लेकर आए। गेंद उनके हाथ पर चिपक गयी। कोहली सहित उनके सभी साथी हतप्रभ थे।6 157

कोहली ने तो तुरंत ही सीमा रेखा की तरफ दौड़ लगाकर डिविलियर्स को गले लगा लिया था। मैच के बाद कोहली ने एबी डिविलियर्स की एक फोटो भी अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि “सुपरमैन लाइव टुडे।”

Saw #SpiderMan Live today! ? @abdevilliers17 #RCBvsSRH #IPL2018

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

इस कैप्शन के साथ डिविलियर्स की हवा में कैच लेते हुए फोटो शेयर की थी।इस फोटो पर डिविलियर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जो लिखा उसे देख आप हैरान रह जायेंगे।

2 413

दरअसल, डिविलियर्स प्यार से कोहली को बिस्कुट बुलाते हैं। इसलिए उन्होंने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ओह्ह! बिस्कुट। इस दोनों खिलाड़ियों में ऑन फील्ड गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है। ये दोनों एक दूसरे की तारीफ करते मिल जाते हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।