IPL 2019:एबी डिविलियर्स ने एक हाथ से मारा ऐसा 360 डिग्री शॉट, दर्शक रह गये हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019:एबी डिविलियर्स ने एक हाथ से मारा ऐसा 360 डिग्री शॉट, दर्शक रह गये हैरान

आईपीएल सीजन 12 में पहले छह मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की

आईपीएल सीजन 12 में पहले छह मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होती दिखाई दे रही है। लेकिन जब टीम में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हो तो इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। बता दें कि बीते दिन सीजन का 42 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था। इस मैच में एबी डिविलियर्स ने अपना 360 डिग्री का हुनर बेहद अलग अंदाज में दिखाते हुए उन्होंने अविश्वसनीय छक्का लगा दिया।

rcb vs kxip 1

जरूरत के समय काम आए एबी डिविलियर्स

बुधवार को हुआ मैच टीम के लिए करो या मरो जैसा था। वैसे विराट की टीम के लिए अब बाकी के बचे हुए मैच भी करो या मरो के जैसे ही हो चुके हैं। पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु को जीतना बहुत जरूरी था। विराट तो ठान कर हर मैच में उतर रहे हैं और छोटी से छोटी बातों को खूब एंजॉय भी कर रहे हैं।

weather 1

उनके दोस्त एबी डिविलियर्स भी अब धीरे-धीरे फॉम में आते हुए नजर आ रहे हैं। इस मैच में विराट को जल्दी आउट होने के बाद टीम को एबी डिविलियर्स की जरूरत थी और उन्होंने उसे पूरा भी किया।

19ab villiers

बेहद अनोखा 360 डिग्री शॉट

बुधवार को पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान एबी डिविलियर्स ने आखिरी के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की जैसे बारिश सी कर दी हो। इस मैच में सबसे ज्यादा योग्य रहा पारी का 19 वां ओवर जो मोहम्मद शमी कर रहे थे। 19 वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स ने शमी को लॉन्ग ऑफ पर एक के बाद एक छक्के लगा दिए। इससे खीझकर शमी ने एबी पर अलगी गेंद बीमार डाल दी डिविलियर्स इसके लिए तैया नहीं थे। उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए ऑन साइड में अपने अंदाज में एक ही हाथ से 360 डिग्री जैसा शॉट जड़ दिया।

Screenshot 3 26

यहाँ देखें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/IPL/status/1121088172283195394

इसके बावजूद गेंद बाउंड्री के पार स्टे्रडियम की छत पर गई। कुछ इस तरह ही एबी ने इस ओवर में छक्कों की लाइन लगा दी। वहीं शमी के ओवर में एबी ने 21 रन बनाए। एबी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर फिर से छक्का लगा दिया और मार्कस स्टोइनिस भी एबी की तरह जोश दिखाते हुए आखिरी चार गेंदों पर 20 रन और जड़ दिए। जिससे बेंगलुरु ने पंजाब को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया। एबी डिविलियर्स ने नाबाद 82 रन की बेहद शानदार पारी खेली साथ ही आईपीएल के 12 वें सीजन में पांचवा अर्घशतक लगा दिया है। जिसके चलते टीम को जीत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।