ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए Australia Team का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में एरोन फिंच डेब्यू करने जा रहे है तो वहीं टी20 सीरीज के लिए फिंच को टीम का कप्तान बनाया गया है।
फिंच को बनाया गया Australia Team का कप्तान
वहीं Australia Team का उप कप्तान मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी को बनाया गया है। बता दें कि जिम्बाब्वे के साथ खेली गई हाल ही में टी20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी फिंच ने ही की थी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैैचों की सीरीज के बाद तीन टी20 मुकाबले भी हैं।
Australia Team चयन पर कही कोच लैंगर ने यह बात
Australia Team चयन के बाद कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, जिस तरह से उन्होंने यूएई में टेस्ट टीम पर अपनी छाप छोड़ी है मैं उससे काफी प्रभावित हूं। हमें पता है वो एक असाधारण खिलाड़ी हैं।
इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन इन फॉर्म टी-20 बल्लेबाज हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज क्रिस लिन और गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल भी चोट से ठीक होकर टी20 में वापसी कर रहे हैं।
क्रिस लिन के बारे में बात करते हुए कोच लैंगर ने कहा, क्रिस लिन ने हालिया जेएलटी कप में शानदार प्रदर्शन किया है। यहां उन्होंने हमें बताया कि वह कितने विस्फोटक और ताकतवर खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। दूसरा मैच 26 जबकि आखिरी टी20 मैच 28 अक्टूबर को होगा।
ये है Australia Team के 14 संभावित प्लेयर
एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श (उप कप्तान), एलेक्स कैरी (उप कप्तान), एस्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डेरमोट, डार्सी शॉट, बिली स्टेनलेक, मिशल स्टार्क, एंड्यू टाई, एडम जैम्पा