फैन ने कहा- MS Dhoni को टीम से निकालो, भड़क उठा ये दिग्गज क्रिकेटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैन ने कहा- MS Dhoni को टीम से निकालो, भड़क उठा ये दिग्गज क्रिकेटर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni की आलोचना कर रहे एक फैन पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni की आलोचना कर रहे एक फैन पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का निकला गुस्सा। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस की। फैन ने कहा कि धोनी को टीम से निकालो।

msdhoni m

इस फैन ने की MS Dhoni की आलोचना

Dhoni

बता दें कि सूर्या तेजा नाम के एक क्रिकेट फैन ने ट्वीट किया, ‘MS Dhoni के रिटायर होने के बाद विकेट कीपर कौन है? कोई नहीं, भले ही दिनेश कार्तिक धोनी के साथ खेले लेकिन वह सफल नहीं है। भारत में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के अलावा धोनी ने कभी उल्लेखनीय खेल नहीं दिखाया। धोनी एक कीपर के तौर पर अपने कर्तव्यों से फारिग हो सकते हैं और अगली पीढ़ी के कीपर्स को शिक्षा दे सकते हैं। अब हमें जोस बटलर की तरह एक कीपर की जरूरत है।’

https://twitter.com/suryatejavala/status/1043018089745403904

स्कॉट स्टायररिस ने किया फैन का मुंह बंद

Scott Styris abruptly walked out of the commentary

बता दें कि उस क्रिकेट फैन ने अपने ट्वीट में स्कॉट स्टायररिस को टैग किया था। स्कॉट स्टायरिस धोनी के लिए फैन की ऐसी बातें सुनने के बाद वह नाराज को गए। उसके बाद स्टायरिस ने फैन के ट्वीट काो रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘तुम चाहते हो कि ओडीआई का महानतम विकेटकीपर और बल्लेबाज कभी न खेले? तुम पागल हो।’ बता दें कि बुधवार (19 दिसंबर) को एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए MS Dhoni शून्य पर आउट हो गए थे।

बता दें कि हांगकांग के साथ एक मैच में गेंदबाज एहसान खान की गेंद पर MS Dhoni विकेटकीपर को कैच दे बैठे थे। उस मैच में धोनी ने सिर्फ 3 गेंदें खेली थी जिसके बाद वह आउट हो गए थे।

291827 ms dhoni vs hk ians 1809201

धोनी केइस तरह आउट होने पर स्टेडियम में लोगों के रिएक्शन देखने लायक थे। क्रिकेट फैन अवाक रह गए थे। हांगकांग के खिलाफ बिना खाता खोले आउट होने वाले धोनी के खिलाफ फैन्स की आलोचनाएं भी देखी गईं।

ms dhoni run out scare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।