एक हार कर देगी दौड़ से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक हार कर देगी दौड़ से बाहर

NULL

कोलकाता : पिछले मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स से होगा तो दोनों टीमों के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में यह वजूद बचाये रखने की जंग होगी। करो या मरो के इस मुकाबले में हारने के मायने प्लेआफ की दौड़ से बाहर होना होंगे। प्लेआफ में अभी दो टीमें तय होनी है जिसके लिये केकेआर और रायल्स समेत पांच टीमें मैदान में हैं। दोनों के 12 अंक है और दोनों ही ने पिछले कुछ मैचों से लय पकड़ी है।

लगातार दो हार के बाद केकेआर ने आईपीएल का चौथा सबसे सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 245 रन बनाकर पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हराया । वहीं टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी रायल्स ने लगातार तीन जीत दर्ज की और तीनों में जोस बटलर जीत के सूत्रधार रहे। सलामी बल्लेबाज बटलर के नाबाद 94 रन की मदद से रायल्स ने कल मुंबई को सात विकेट से हराया। यह इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर का लगातार पांचवां अर्धशतक था और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के इस रिकार्ड की बराबरी कर ली।

पारियों में बटलर ने 67, 51, 82, नाबाद 95 और नाबाद 94 रन बनाये हैं। केकेआर के लिये बटलर और बेन स्टोक्स को रोकना जरूरी होगा। कप्तान अजिंक्य रहाणे खराब फार्म में है जिसका केकेआर फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा। राउंड राबिन चरण में केकेआर का ईडन गार्डंस पर यह आखिरी मैच है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।