रोहित-रितिका के शादी के हुए 7 साल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यु कप्तान को बधाई दी उनकी पत्नी ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित-रितिका के शादी के हुए 7 साल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यु कप्तान को बधाई दी उनकी पत्नी ने

वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में

भारतीय क्रिकेट टीम के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा का आज शादी का सातवां सालगिरह हैं. इस खास दिन पर वो अपनी पत्नी के साथ तो नहीं हैं, पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने अपने हसबेंड को सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में शादी के 7वें सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं.
1670923113 1दरअसल रितिका ने रोहित शर्मा के साथ की 7 तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी 7 बेबी. यहां जीवन भर हंसने, एक-दूसरे का मजाक उड़ाने, एक साथ देखने के लिए टीवी शो खोजने और इस पूरी पेरेंटिंग चीज़ को एक साथ समझने और आनंद लेने का समय है. रितिका के इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव जैसे कई सारे सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर उन्हें सालगिरह की बधाई दी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और कोरियोग्राफर धनश्री ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर हैप्पी एनिवर्सरी लिखा हैं. 
1670923125 2
वहीं आप सभी को पता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर थे, जहां उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे ती मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्लिप में कैच लेते वक्त चोट लग गई थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें बाकी के बचे मैच को बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौटना पड़ा था और अब उनका इलाज मुंबई में हो रहा हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित की वाइफ रितिका सजदेह भी पहले स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थी,और तभी उनकी मुलाकात रोहित शर्मा से हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को 6 सालों तक डेट किया और फिर 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंध गए. वहीं शादी से पहले 2015 में ही जून के महिने में दोनों की सगाई भी हुई थी. 
1670923136 3
वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा 3 बार दोहरा शतक लगाया हैं. वहीं 2017 में उन्होंने अपनी वाईफ को काफी अलग अंदाज में मैरेज-डे गिफ्ट दिया था. उन्होंने सालगिरह के 4 दिन बाद ही 17 दिसंबर को नाबाद 208 रन की पारी श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेली थी और वीरेंद्र सहवाग के 2 बार वनडे में दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और खुद पहले स्थान पर पहुंच गए थे. 
1670923148 4
वहीं भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है, जहां टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से गवां कर अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।