भारतीय खिलाड़ियों की 5 ऐसी Sledging की घटनाएँ जिसका दिया करार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय खिलाड़ियों की 5 ऐसी Sledging की घटनाएँ जिसका दिया करार जवाब

क्रिकेट खेल को पूरी दुनिया में जेंटलमैन गेम के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट में अब

क्रिकेट खेल को पूरी दुनिया में जेंटलमैन गेम के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट में अब Sledging बहुत ही आम बात हो गई है। अक्सर देखा गया है कि विरोधी टीम स्लेजिंग की आड़ में बल्लेबाज का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।

Sledging

टीमों के खिलाड़ी मैदान पर सहारा लेते हैं Sledging का

Sledging

हमेशा देखा गया है कि जो टीम Sledging करती है वही उसमें फंस भी जाती है। आज हम आपको क्रिकेट के मैदान पर ऐसी ही 5 स्लेजिंग की घटनाओं के बारे में बतांएगे जिसमें भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने स्लेजिंग का करारा जवाब दिया था।

ये हैं 5 Sledging की घटनाएं जब भारतीय क्रिकेटर्स ने दिया करार जवाब

Sledging

1 मैकग्राथ बनाम सचिन

McGrath vs. Sachin

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में साल 2001 में सीरीज खेली जा रही थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेंन मैकग्राथ और भारत के सचिन तेंदुलकर के बीच में जबरदस्त खेल देखने को मिला था। यह बात दोनों के बीच में हुई थी जब दोनों ही अपने कैरियर के शिखर पर थे।

McGrath vs. Sachin

यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा था और इस मैच के दौैरान सचिन को मैकग्राथ ने स्लेज करने की कोशिश की थी लेकिन सचिन ने भी उनकी Sledging का मुंह तोड़ जवाब दिया था जिसके बाद उन्होंने सचिन को स्लेज करने के बारे में सोचा भी नहीं।

2 एलेक स्टीवर्ट बनाम सौरव गांगुली

Alec Stewart vs Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली ने विदेशी सरजमी पर लगातार 2 टेस्ट मैचों में 2 शानदार शतक लगाकर अपने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट में कभी किसी ने ऐसा डेब्यू किया होगा। सौरव गांगुली के पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट ने गेंदबाजों को गांगुली को जल्दी आउट करने के लिए Sledging का सहारा लेने को कहा था। उसके बाद स्टीवर्ट और बाकी गेंदबाजों ने स्लेजिंग करनी शुरू कर दी थी लेकिन गांगूली ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की और उस मैच में शानदार शतक जड़कर उनकी बोलती बंद कर दी।

3 शोएब अख्तर बनाम सहवाग

Shoaib Akhtar vs. Sehwag

साल 2004 में भारतीय क्रिकेटर वीरंद्र सहवाग ने मुल्तान टेस्ट मैच खेलते हुए शानदार 309 रनों की पारी खेली थी। सहवाग ने अपनी इस पारी में पाकिस्तान के जबरदस्त गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदबाजी को अपनी आक्रमण बल्लेबाजी करके तहस-नहस कर दी। सहवाग की उस पारी में शोएब ने उन्हें उकसाने के लिए Sledging का साहरा लिया तो वहीं सहवाग ने खड़े फील्डर से पूछा की अख्तर मुझे उन्हें पीटने को न्योता दे रहे हैं।

4 अब्दुल कादिर बनाम सचिन तेंदुलकर

Abdul Qadir v Sachin Tendulkar

वर्ष 1989 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के दौरान महज 16 वर्ष के थे, हालाँकि सचिन के अपने करियर के शुरूआती दौर में भी अपनी प्रतिभा दिखा दी थी। मैच के दौरान युवा पाकिस्तानी स्पिनर मुशताक़ अहमद की किफ़ायती गेंदबाजी के बाद भारत को 5 ओवरों में 69 रनों की दरकार थी। इसके बाद पाकिस्तान के सीनियर स्पिनर अब्दुल कादिर ने सचिन को उनकी गेंदबाजी पर रन बनाने की चुनौती दी। जिसके बाद सचिन ने कादिर के ओवर में लगातार 3 छक्को सहित कुल 28 रन बनायें।

5 युवराज सिंह बनाम फ्लिंटॉफ / ब्रॉड

Yuvraj Singh vs Flintoff / Broad

एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ द्वारा युवराज को स्लेज करने के बाद टी-ट्वेंटी विश्वकप 2007 के दौरान डरबन के मैदान पर टी-ट्वेंटी क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक ओवर देखने को मिला। युवराज सिंह ने फ़्लिंटॉफ़ के स्लेजिंग का गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला। मैच के 17वे ओवर में युवराज सिंह ने तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगातार फ़्लिंटॉफ़ की Sledging का जवाब दिया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।