अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ये 5 अदभुत रिकॉर्ड जिनका टूटना है नामुमकिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ये 5 अदभुत रिकॉर्ड जिनका टूटना है नामुमकिन

क्रिकेट खेल में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते रहते हैं। क्रिकेट खेल

क्रिकेट खेल में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते रहते हैं। क्रिकेट खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड भी अब खतरे में आ गया है।

159808 sachin tendulkar virat kohli

सचिन तेंदुलकर के कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं जिसे विराट कोहली तोड़ सकते हैं। इसी तरह से कर्ई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो एक के एक बाद एक करके टूट रहे हैं। इसके बाद भी क्रिकेट के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसका टूटना लगभग नामुमकिन लगता है।

आज हम आपको क्रिकेट के ऐसे ही 5 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका टूटना नामुमकिन है।

unbeatable records in cricket history

5.19 विकेट के टेस्ट मैच में

Jim Laker

इंग्लैंड के गेंदबाज जिमी लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 19 बल्लेबाजों को आउट किया था। जिमी लेकर के पारी में 10 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी अनिल कुंबले ने कर दी लेकिन मैच में 19 विकेट लेने के आसपास भी कोई नहीं पहुंचा है। आज के समय में क्रिकेट को देखते हुए एक गेंदबाज का मैच में 19 या 20 विकेट लेना नामुमकिन ही है।

4. 99.94 का औसत टेस्ट मैच में

Bradman 1024x576

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का अगर औसत 50 का होता है तो वह बहुत ही अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट में 99.94 की औसत से रन बनाए हैं। अगर वह अपने अंतिम टेस्ट पारी में 4 रन बना लेते तो उनका औसत 100 का होता, लेकिन वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इस रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन है।

3. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट

Murali 3

 

श्रीलंका क्रिकेट टीम के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उनके बाद शेन वार्न का नाम है। वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए हैं। आजकल के क्रिकेट में जिस तरह से बल्लेबाजों की तरफ खेल झुकता जा रहा है ऐसे में 800 विकेट लेना नामुमकिन ही है।

2. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खिलने का रिकॉर्ड

dc Cover vretjigbg755gag7ifipge9266 20171116121931.Medi

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं अंतिम टेस्ट 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ। आज की क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिकना लगभग नामुमकिन ही है ।

1. टेस्ट क्रिकेट में नंबर 10 बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर

3d381 15410145278223 800

इंग्लैंड के खिलाड़ी वाल्टर रीड ने 1884 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन बनाये थे। आज इस रिकॉर्ड के बनने के 134 साल बाद भी यह नहीं टूट पाया है। तीन अन्य खिलाड़ियों ने नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया है लेकिन वह रीड का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।