क्रिकेट जगत के 5 ऐसे दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने एक भी 'नो बॉल' नही डाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत के 5 ऐसे दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने एक भी ‘नो बॉल’ नही डाली

NULL

दुनिया में क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं। भारत में तो हर छोटे से बच्चे के हाथ में बैट होता है और दिल में उनके सिर्फ सचिन की तरह खेलने की बात चल रही होती है। भारतीय क्रिकेट टीम के होसले इतने बढ गये हैं कि उन्हें हर मैदान पर फतेह करने की आदत हो चुकी है।

kapil dev दो बार वल्र्ड कप जीत चुकी भारतीय टीम के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में ही एक अनोखी चीज है। बता दें कि क्रिकेट का हर कोई खिलाड़ी जानता है कि एक नो बॉल की क्या कीमत होती है।

Indian Cricket Team

क्रिकेट के नियमों के अनुसार क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद अब नो बॉल पर फ्री हिट मिलने लगी है जिस पर बल्लेबाज छक्का तक मार सकता है। इसके अलावा आउट हुए किसी भी बल्लेबाज को जीवनदान भी मिल सकता है। बता दें कि 2016 टी-20 वल्र्ड कप में भारत के बाहर होने की वजह दो नो बॉल ही थी। जब अश्विन और पांड्या का लाइन के बाहर पैर निकला और भारत के हाथ से मैच निकल गया। नो बॉल के मैच के परिणाम पर बहुत असर पड़ता है।

Pandya

इसलिए शायद गेंदबाजों को प्रैक्टिस सेशन में लाइन से एक कदम से पीछे ही बॉलिंग करने की सलाह बार-बार दी जाती है। तो आइए एक बार क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालते हैं जो विश्व के कुछ ऐसे महान गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अपने पूरे कैरियर में एक भी नो बॉल नही फेंकी है।

Bowler

इयान बॉथम:इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर सर इयान बॉथम ने अपने देश के लिए 102 टेस्ट मैच और 116 वनडे मैचों में खेलते हुए गेंदबाजी की हैं। लेकिन एक भी नो बॉल नही डाली।Ian Bothamकपिल देव: भारत के सर्वश्रेष्‍ठ आलराउंडर कपिल देव एक ऐसे गेंदबाज हैं। जिन्होंने अपने इतने बड़े क्रिकेट कैरियर में एक भी नो बॉल फेकने से महरूम रह गए। कपिल देव ने भारत की ओर से 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।

Kapil Devडेनिस लिली:डेनिस लिली ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाजों में से एक हैं। लिली ने अपने पूरे कैरियर में 70 टेस्ट और 63 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 400 से भी ज्यादा विकेट हासिल करने वाले लिली ने एक भी नो बॉल नही फेंकी।

Dennis Lilleeइमरान खान:पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार इमरान खान ने अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में में 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले हैं। लेकिन इमरान खान ने एक भी नो बॉल नही दी।Imran Khanलांस गिब्स:वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज लांस गिब्स ने 79 टेस्ट और 3 ODI मैचों में गेंदबाजी की हैं। लेकिन उन्होंने एक भी नो बॉल नही की।Lance Gibbs

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।