क्रिकेट जगत के ये 5 Batsman जो तिहरा शतक जड़ सकते हैं एकदिवसीय क्रिकेट में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत के ये 5 Batsman जो तिहरा शतक जड़ सकते हैं एकदिवसीय क्रिकेट में

क्रिकेट दुनिया के Batsman वनडे मैचों में लगातार लंबी पारियां खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी

क्रिकेट दुनिया के Batsman वनडे मैचों में लगातार लंबी पारियां खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं वहीं कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 3 वनडे मैचों में 180 का आंकड़ा पार किया है।

pjimage 16 1477721494 800

लिस्ट ए मैैचों में कई ऐसे बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेली हैं। सभी वनडे और लिस्ट ए मैचों को मिला दें तो बल्लेबाजों ने 3 बार 250 के आंकड़े को पार किया है। इसके बावजूद कोई बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं बना पाया है।

covre

हम आपको क्रिकेट जगत के ऐसे ही 5 Batsman के बारे में बताने जा रहे हैं जो वनडे मैचों में 300 रन बना सकते हैं।

5. जेसन रॉय

Jason Roy ODI century.jpg 1024x509

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी Batsman जेसन रॉय अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वनडे मैचों में रॉय 104.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इसके साथ ही जेसन रॉय लंबी पारियां खेलने के लिए भी जाने जाते हैं। जेसन रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न के मैदान पर 180 रनों की पारी खेली थी। दुनिया का यह मैदान सबसे बड़ा मैदान माना जाता है। जेसन रॉय की बल्लेबाजी देखकर यह उम्मीद लगाई जा सकेती है कि वह वनडे मैचों में तिहरा शतक बना सकते हैं।

4. डार्सी शॉर्ट

10316802 3x2

ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी Batsman डार्सी शॉर्ट का नाम भी इस लिस्ट में है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैच में पिछले महीने डार्सी शॉर्ट ने 257 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे और वह 46वें ओवर में आउट हो गए थे। अगर वह संभल कर बल्लेबाजी करते तो लिस्ट ए का पहला तिहरा शतक बना सकते थे। अभी तक वह महज 3 ही वनडे मैच खेले हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखकर उनसे तिहरे शतक की उम्मीद की जा सकती है।

3. क्रिस गेल

24gayleRIGHT 1024x664

वेस्टइंडीज के घातक सलामी Batsman क्रिस गेल वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर नहीं आए हैं। इन सबके बावजूद भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। क्रिस गेल ने 2015 विश्व कप में दोहरा शतक बनाया था। गेल ने टी-20 मैच में 175 रन भी बना चुके हैं। क्रिस गेल जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं उन्हें देखकर यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि वह संन्यास लेने से पहले वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक बना सकते हैं।

2. मार्टिन गुप्टिल

1539903816270 1024x577

न्यूजीलैंड के सलामी Batsman मार्टिन गप्टिल ने वनडे मैचों में तीन बार 180 से ऊपर स्कोर बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने हैं। मार्टिन गप्टिल के नाम वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। मार्टिन गप्टिल ने विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की पारी खेली थी। वह लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं और वनडे में तिहरा शतक बनाने का माद्दा रखते हैं।

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma six 1

भारतीय टीम के सलामी Batsman रोहित शर्मा वनडे में तिहरा शतक बनाने के सबसे प्रबल दावेदार माने जाते हैं। उन्होंने वनडे मैचों में तीन बार दोहरा शतक बनाया है। वनडे क्रिकेट में 250 का स्कोर बनाने वाले वह दुनिया के एकलौते बल्लेबाज भी हैं। रोहित अपनी पारी की शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करते हैं। अगर उन्होंने किसी भी मैच में तेज शुरुआत की और पिच पर टिके रहे तो आसानी से तिहरा शतक बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।