मध्यक्रम में करियर हो जाता खत्म, पर ओपनिंग मिलते ही बन गए सबसे खूंखार ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यक्रम में करियर हो जाता खत्म, पर ओपनिंग मिलते ही बन गए सबसे खूंखार !

opening batsman जिन्हें शुरुआत में ख़ास सफलता नहीं मिली पर जैसे ही इन बल्लेबाजों को ओपन करने का

विश्व क्रिकेट में अगर बेस्ट ओपनर बल्लेबाजों Opening Batsman की बात करें तो एशियाई टीमों का हमेशा दबदबा रहा है। साथ ही आपको बता दें की बहुत से सफल और विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज आपको ऐसे मिलेंगे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मध्य क्रम में खेलकर शुरू की है। साथ ही इन्हे शुरुआत में ख़ास सफलता नहीं मिली पर जैसे ही इन बल्लेबाजों को ओपन करने का मौका मिला इनकी किस्मत बदल गयी। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही धुरंधर बल्लेबाजों की लिस्ट लाये है जो कभी मिडिल आर्डर में सामान्य बल्लेबाज थे पर ओपनिंग का मौका मिलते ही इन्होने इतिहास रच दिया।

4 Opening Batsman जिन्होंने मध्यक्रम से किया था करियर शुरू

1.सचिन तेंदुलकर

Top Opening Batsman

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और 100 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है पर इन्होने करियर की शुरुआत एक मिडिल आर्डर बल्लेबाज के रूप में की थी। शुरुआत में इन्होने कई मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की पर कुछ ख़ास नहीं कर पाए।

Top Opening Batsman

पर साल 1993-94 में कप्तान अजहरूद्दीन ने सचिन को ओपनिंग Opening Batsman करने का मौका दिया। इसके बाद सचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अजहरूद्दीन का ये प्रयोग इतना सफल होगा ये शायद किसी ने नहीं सोचा होगा और तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड इस बात का सबूत है।

सनथ जयसूर्या 

Top Opening Batsman

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले श्रीलंका के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपना करियर पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी से शुरू किया था।1996 वर्ल्डकप में कप्तान रणतुंगा ने उन्हें ओपनिंग Opening Batsman करने का मौका दिया ।

Top Opening Batsman

इसके बाद  जयसूर्या के अपने बल्ले की चमक से दुनिया को चकाचौंध दिखा दी। सनथ जयसूर्या दुनिया के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों Opening Batsman में से एक गिने जाते है।

वीरेंद्र सहवाग

Top Opening Batsman

दुनिया के किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ने वाले का दम रखने वाले वीरेंदर सहवाग खुद इस बात को कबूल चुके है की अगर कप्तान सौरव गांगुली खुद ओपनिंग Opening Batsman छोड़ कर उन्हें ओपन करने का मौका नहीं देते तो शायद उनका करियर मामूली ही होता।

Top Opening Batsman

सहवाग मानते है की गांगुली ने उनके लिए जो बलिदड़ां दिया है वो टीम इंडिया के लिए बहुत काम आया और वो हमेशा इस बात का सामान करेंगे। पहली गेंद से प्रहार करने के लिए मशहूर सहवाग भी आज दुनिया के सबसे आक्रमक खिलाडियों में शुमार है।

रोहित शर्मा

Top Opening Batsman

हिट मैन शर्मा के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम आज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा निजी स्कोर 264 रन का रिकॉर्ड है साथ ही ये 3 दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है। जब रोहित ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते थे और कोई ख़ास कारनामा नहीं कर पाए।

Top Opening Batsman

इस दौरान उनके करियर में जान फूंकने का काम किये धोनी के उस निर्णय ने जिसके लिए रोहित शर्मा हमेशा तारीफ करते है। रोहित ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है तब से उन्होंने वर्ल्ड रिकार्ड्स की जो झड़ी लगाई है ।

Top Opening Batsman

ये है टॉप 6 गुस्सैल क्रिकेट खिलाडी जो हमेशा भिड़ने के लिए रहते है तैयार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।