क्रिकेट जगत के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी हैं सबसे ईमानदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी हैं सबसे ईमानदार

आपने क्रिकेट में कई बार क्रिकेट में खिलाड़ी को अंपायर के फैसले से नाखुश होते हुए जरूर देखा

आपने क्रिकेट में कई बार क्रिकेट में खिलाड़ी को अंपायर के फैसले से नाखुश होते हुए जरूर देखा होगा। वल्र्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आउट होने पर अंपायर के फैसले की प्रतीक्षा भी नहीं करते है और बिना किसी लड़ाई के चले जाते हैं।

2018 1image 15 28 2903906002017oditeam ll

तो चलिए आज हम आपको बताएंगे क्रिकेट के 3 सबसे ईमानदार खिलाडिय़ों के बारे में बताने वाले हैं।

dhoni gilchrist 647 110217060231

1. ऐडम गिलक्रिस्ट

adam gilchrist 1479103282

ऑस्ट्रेलिया के ऐडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाये है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए इनका प्रदर्शन बाहोत शानदार रहा है। इनके करियर में कई बार देखा गया है कि ये अंपायर के आउट दिए बिना ही मैदान छोड़ कर चले गए है। एक वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबले में भी इन्होंने ऐसा ही किया था। इनके लिए भारतीय फैंस के दिल मे जगह है और इन्हें सब पसंद भी करते है।

2. सचिन तेंदुलकर 

sachin 200 24 02 2017

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खेल के अलावा अपने नर्म स्वभाव के लिए भी जाने जाते है। आजतक अपने इतने बड़े करियर में सचिन ने हमेशा अंपायर के फैसले को सम्मान दिया है। आपको बता दे कि सचिन डीआरएस आने से पहले कई बार अंपायर के गलत फैसले की वजह से आउट हुए है फिर भी कभी ये ज्यादा आक्रामक नही होते थे।

3. हाशिम अमला

2 53

क्रिकेट के सबसे ईमानदार खिलाड़ियों में हाशिम अमला का नाम होना जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अपने खेल के लिए तो जाने जाते ही है और साथ मे इनके शांत स्वभाव की भी बाहोत चर्चा होती है। अमला जब आउट होते है तो उन्होंने कई बार अंपायर के फैसले के बिना ही मैदान छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।