भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। ऐसे में Indian team फाइनल से पहले अफगानिस्तान के साथ भिड़ेगी।
ऐसे भारत के पास फाइनल से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का एक अच्छा मौका मिला है जिसे वह जरूर आजमाना चाहेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय टीम इस मैैच के लिए तीन बड़े बदलाव कर सकता है।
तो हम आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए Indian team में किन खिलाडिय़ों को मौका दे सकती है।
शिखर धवन
ऐसी खबरें आ रही हैं कि Indian team इस मैच में शिखर धवन को आराम दे सकती हैं। इंग्लैंड दौरे से लगातार शिखर धवन खेल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दौरों को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट उनको आराम दे सकता है।
ताकि वह फाइनल मैच में वह अपने आपको फ्रेश करके खेल सकें। इसके अलावा ही भारतीय टीम केएल राहुल को आजमान सकती है। बता दें कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया था।
दीपक चहार
Indian team के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे पर कमर दर्द की शिकायत हो गई थी। उसके बाद उन्हें सीरीज को छोड़कर वापस भारत आना पड़ गया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय टीम में आज के मैच में उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मौका दे सकते हैं। दीपक चाहर नई गेंद से कमाल कर सकते हैं।
खलील अहमद
Indian team आगे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया कप के फाइनल से पहले भारतीय टीम में बुमराह को आराम दिया जाएगा।
यह भी खबरें आ रही हैं कि भारत उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में मौका देगा। खलील ने हांगकांग के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे।