28वां शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट 17 से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

28वां शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट 17 से

NULL

नई दिल्ली : देश के प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री टूर्नामेंट का 28वां संस्करण यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 17 से 24 नवंबर तक खेला जाएगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता को दो लाख रूपये और उपविजेता टीम को एक लाख रूपये का पुरस्कार मिलेगा। पिछले टूर्नामेंट में आठ टीमों में पीएनबी विजेता और नामधारी एकादश उपविजेता रही थी। टूर्नामेंट के 28वें संस्करण में आठ टीमों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है जिसमें गत चैंपियन पंजाब नेशनल बैंक, रेलवे, एयर इंडिया, इंडियन ऑयल, वायुसेना, दिल्ली एकादश, बीएसएफ और सीएजी शामिल हैं। हॉकी विशेषज्ञों की एक समिति का भी गठन किया गया है जो हर मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करेगी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 11000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा फेयर प्ले ट्राफी के लिये भी 11000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर को भी ट्राफी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।