18 साल के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने 11 रन देकर उखाड़े पारी के सभी 10 विकेट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने 11 रन देकर उखाड़े पारी के सभी 10 विकेट !

NULL

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है और कब कौनसी बाजी किस हाल में पलट जाये कोई नहीं बता सकता। इस खेल की रोमांचकता ही इस बात में कि यहाँ ऐसे कारनामे आपको देखने को मिलते है जो कहीं और नहीं मिलेंगे। ऐसा ही एक कारनामा 18 वर्षीय खिलाड़ी ने किया है जिसने हर दिग्गज को क्रिकेटर को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।

रेक्स सिंह

हम बात कर रहे है कूच बिहार ट्रॉफी के राष्ट्रीय अंडर -19 टूर्नामेंट के एक मैच की जो मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच में मणिपुर के तेज़ गेंदबाज रेक्स सिंह ने पारी के सभी 10 विकेट लेकर दुनिया को हैरान कर दिया।

आपको बता दें ये कोई निम्न श्रेणी मैच नहीं था और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ये प्रदर्शन बेहद ही चमत्कारी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर सभी 10 खिलाडियों को आउट किया।

रेक्स सिंह के इस खतरनाक स्पेल के आगे अरुणाचल प्रदेश की टीम का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया और एक के बाद एक गिरते विकटों की वजह से पूरी टीम सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गयी।

रेक्स सिंह ने पांच बल्लेबाजों को बोल्ड किया , दो को एलबीडब्ल्यू, दो विकेट के पीछे कैच आउट , और एक बल्लेबाज को गली में कैच आउट कराकर सभी 10 विकेटों पर अपना कब्ज़ा किया।

एक समय मैच में मणिपुर पहली पारी में अरुणाचल से 16 रन पिछड़ गया था पर दूसरी पारी में अरुणाचल के महज 36 रन पर आल आउट होने के बाद मणिपुर ने ये मैच 7. 5 ओवर में 55 रन बनाकर जीत लिया।

मणिपुर की इस जीत का सारा श्रेय रेक्स सिंह को ही जाता है। दिग्गज क्रिकेटर भी रेक्स की कहर बरपाती स्विंग गेंदबाजी को देखकर उनके मुरीद हो गए है।

02 50

सोशल मीडिया पर लोगों ने रेक्स की तुलना महान गेंदबाज वसीम अकरम और दिग्गज स्विंग गेंदबाज इरफ़ान पठान से की है।

अनिल कुंबले

आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में केवल दो गेंदबाजों ने 10 विकेट लिए हैं, भारत के अनिल कुंबले ने 1999 में 10/74 और इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में 10/53 के रिकॉर्ड के साथ ये कारनामा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।