वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम से बाहर किया MS Dhoni को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम से बाहर किया MS Dhoni को

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कल रात को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कल रात को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम का भी ऐलान कर दिया हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज केलिए विराट कोहली और MS Dhoni को आराम दे दिया गया है।

e4569560be4ec497b4b4c385063e821a

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

MS Dhoni को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे से किया बाहर

dhonit20idrop b 27

बता दें कि शुक्रवार को देर शाम एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वानी चयन समिति की बैठक में ये अहम फैसले लिए गए। समिति ने कहा कि MS Dhoni को आराम दिया गया है और भारत अब दूसरे विकेटकीपर की जगह भरने पर ध्यान दिया जा रहा है।

209059 msk prasad

लेकिन जब यह पूछा गया कि क्या धोनी का टी20 कैरियर खत्म हो गया है, प्रसाद ने कहा, ‘‘अभी नहीं, हम दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए अन्य कीपरों को परखना चाहते हैं।’’

इन दो विकेटकीपर की हुई भारतीय टीम में एंट्री

otX3uEXC

वहीं शुक्रवार को घोषित टी20 टीमों में शामिल दो विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक हैं, वहीं टेस्ट टीम में पार्थिव पटेल की वापसी हुई है। गौरतलब है कि वेस्टेइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए क्रुणाल पांड्या को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है, उम्मीद है कि इस बार उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सके। क्रुणाल के अलावा शाहबाज नदीम को भी कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है।

वेस्टइंडीज के साथ टी20 मैचों के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम

India vs West Indies T20 squad

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव और शाहबाज नदीम।

1536751273

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत ने 21 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। उसके बाद चार टेस्ट मैचों और तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार होगी

293647 team india

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीव यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार होगी

team india 1

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव और खलील अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।