कहते है प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता और दिल के मामलें दिल ही जाने। पायर सीमाएं नहीं देखता कोई बंधन नहीं देखता। आज हम बात रहे है उन नामी क्रिकेटरों के बारे में जिनके दिल पर भी किसी का जोर नहीं चला और इन्होने सबको चौंकाते हुए और अपने फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए तलाकशुदा महिलाओं से शादी की।
अब जी क्रिकेटर भी इंसान है और प्यार के आगे ये भी बेबस है। आपने कई ऐसे रिश्ते देखे होंगे जो आपको भले ही बेमेल लगे पर इन क्रिकेटरों ने किसी की फ़िक्र किये बिना अपने प्यार को प्राथमिकता दी और थाम लिया उनका दामन जो इनके हर दिल अज़ीज़ था।
वैसे इन क्रिकेटरों की भावनाओं का सामान करना चाहिए और इनकी हिम्मत को भी सलाम है की इन्होने तलाकशुदा महिलाओ से विवाह करने का साहसिक फैसला लिया और आज इनकी जिंदगी काफी हंसी ख़ुशी चल रही है।
आईये नजर डालते है इस ख़ास लिस्ट पर :
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी : इंडियन क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर धवन की पत्नी आयेशा मुखर्जी की शादी शिखर से पहले ऑस्ट्रेलिया के बिज़नेसमैन से हुई थी पर फिर दोनों का तलाक हो गया।
शिखर और आयशा का प्यार फेसबुक से शुरु हुआ और बात शादी तक आ पहुंची। शिखर के घरवालों ने पहले इस बात पर आपत्ति उठाई की आयशा तलाकशुदा है पर शिखर के आगे उन्हें मानना ही पड़ा।
अनिल कुंबले और चेतना: इंडियन क्रिकेट टीम के जंबो अनिल कुंबले का दिल भी पहले से शादी शुदा चेतना के ऊपर आया। चेतना भी अनिल कुंबले से पहले शादीशुदा थी पर पति से पारिवारिक अनबन के चलते उनका तलाक हो गया और फिर उसके बाद इन्होने अनिल कुंबले से शादी कर ली।
आपको बता दें की अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में ही अनिल और चेतना ने 1 जुलाई 1999 में शादी की थी।
मुरली विजय और निकिता : मुरली और निकिता का रिश्ता काफी कंट्रोवर्सी से भरा हुआ था। निकिता की पहली शादी मुरली विजय के टीम मेट दिनेश कार्तिक से हुई थी।
पर मुरली और निकिता की बढ़ती नजदीकियों के चलते दिनेश कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया और इसके बाद मुरली विजय और निकिता ने शादी कर ली।
उपुल थरंगा और निलांका : श्रीलंका क्रिकेट टीम के मशहूर बल्लेबाज उपुल थरंगा का अफेयर भी अपनी टीम के सीनियर साथी तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलांका के साथ हुआ।
इस रिश्ते की खबर जैसे ही दिलशान को लगी उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। इसके बाद नीलांका और उपुल थरंगा ने शादी की।
इमरान खान और रेहम खान: पाकिस्तान क्रिकेट के बेताज बादशाह इमरान खान अपनी दिलफेंक छवि के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इन्होने क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल जिंदगी में भी कई रिकॉर्ड बनायें।
इन्होने 2014 में रेहम खान से शादी की जिनकी पहली शादी 1993 मे एक साइकोलोजिस्ट एज़ाज रेहमान से हो चुकी थी। लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल पायी।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।