इन स्टार क्रिकेटरो ने शादीशुदा महिलाओं के साथ करी हैं शादी, नाम पढ़ हैरान हो जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन स्टार क्रिकेटरो ने शादीशुदा महिलाओं के साथ करी हैं शादी, नाम पढ़ हैरान हो जाएंगे

NULL

कहते है प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता और दिल के मामलें दिल ही जाने। पायर सीमाएं नहीं देखता कोई बंधन नहीं देखता। आज हम बात रहे है उन नामी क्रिकेटरों के बारे में जिनके दिल पर भी किसी का जोर नहीं चला और इन्होने सबको चौंकाते हुए और अपने फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए तलाकशुदा महिलाओं से शादी की।

52अब जी क्रिकेटर भी इंसान है और प्यार के आगे ये भी बेबस है। आपने कई ऐसे रिश्ते देखे होंगे जो आपको भले ही बेमेल लगे पर इन क्रिकेटरों ने किसी की फ़िक्र किये बिना अपने प्यार को प्राथमिकता दी और थाम लिया उनका दामन जो इनके हर दिल अज़ीज़ था।

cricketers married divorced womenवैसे इन क्रिकेटरों की भावनाओं का सामान करना चाहिए और इनकी हिम्मत को भी सलाम है की इन्होने तलाकशुदा महिलाओ से विवाह करने का साहसिक फैसला लिया और आज इनकी जिंदगी काफी हंसी ख़ुशी चल रही है।

cricketers married divorced womenआईये नजर डालते है इस ख़ास लिस्ट पर :

cricketers married divorced womenशिखर धवन और आयशा मुखर्जी : इंडियन क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर धवन की पत्नी आयेशा मुखर्जी की शादी शिखर से पहले ऑस्ट्रेलिया के बिज़नेसमैन से हुई थी पर फिर दोनों का तलाक हो गया।

cricketers married divorced womenशिखर और आयशा का प्यार फेसबुक से शुरु हुआ और बात शादी तक आ पहुंची। शिखर के घरवालों ने पहले इस बात पर आपत्ति उठाई की आयशा तलाकशुदा है पर शिखर के आगे उन्हें मानना ही पड़ा।

cricketers married divorced womenअनिल कुंबले और चेतना: इंडियन क्रिकेट टीम के जंबो अनिल कुंबले का दिल भी पहले से शादी शुदा चेतना के ऊपर आया। चेतना भी अनिल कुंबले से पहले शादीशुदा थी पर पति से पारिवारिक अनबन के चलते उनका तलाक हो गया और फिर उसके बाद इन्होने अनिल कुंबले से शादी कर ली।

cricketers married divorced womenआपको बता दें की अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में ही अनिल और चेतना ने 1 जुलाई 1999 में शादी की थी।

cricketers married divorced womenमुरली विजय और निकिता : मुरली और निकिता का रिश्ता काफी कंट्रोवर्सी से भरा हुआ था। निकिता की पहली शादी मुरली विजय के टीम मेट दिनेश कार्तिक से हुई थी।

cricketers married divorced womenपर मुरली और निकिता की बढ़ती नजदीकियों के चलते दिनेश कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया और इसके बाद मुरली विजय और निकिता ने शादी कर ली।

cricketers married divorced womenउपुल थरंगा और निलांका : श्रीलंका क्रिकेट टीम के मशहूर बल्लेबाज उपुल थरंगा का अफेयर भी अपनी टीम के सीनियर साथी तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलांका के साथ हुआ।

cricketers married divorced women इस रिश्ते की खबर जैसे ही दिलशान को लगी उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। इसके बाद नीलांका और उपुल थरंगा ने शादी की।

cricketers married divorced womenइमरान खान और रेहम खान: पाकिस्तान क्रिकेट के बेताज बादशाह इमरान खान अपनी दिलफेंक छवि के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इन्होने क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल जिंदगी में भी कई रिकॉर्ड बनायें।

cricketers married divorced womenइन्होने 2014 में रेहम खान से शादी की जिनकी पहली शादी 1993 मे एक साइकोलोजिस्ट एज़ाज रेहमान से हो चुकी थी। लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल पायी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।