BCCI को सरकार ने पृथ्वी शॉ मामले में सुनाई खरी-खोटी, कहा- डोप टेस्ट का अधिकार नहीं है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BCCI को सरकार ने पृथ्वी शॉ मामले में सुनाई खरी-खोटी, कहा- डोप टेस्ट का अधिकार नहीं है

बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 8

बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 8 महीने के लिए क्रिकेट के सारे प्रारुपों से बैन कर दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई को कुछ दिन पहले ही सरकार ने एंटी डोपिंग सिस्टम के लिए उनकी तगड़ी क्लास लगाई थी।
1564647108 prithvi shaw 1
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को खेल मंत्रालय की तरफ से कड़े शब्दों में पत्र भेजा गया था और उसमें बीसीसीआई के एंटी डोपिंग प्रोग्राम में कई तरह की खामियों की बात की गई थी। साथ ही कहा था कि हितों का टकराव भी है खुद ही बीसीसीआई टेस्ट लेता है और सजा भी खुद ही दे देता है। 
1564647174 rahul johri

डोप टेस्ट का अधिकार नहीं है बीसीसीआई के पास

खबरों के अनुसार डोप टेस्ट का अधिकार बीसीसीआई के पास नहीं है। भारत सरकार और न वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी यानी वाडा की तरफ से बीसीसीआई को अधिकृत नहीं किया गया है। 26 जून को खेल मंत्रालय के इस पत्र के हवाले से खबरें यह आ रही हैं कि, वाडा के नियमों की धारा 5.2 के तहत कहा गया है कि अधिकृत एंटी डोपिंग संगठन के पास खिलाड़ियों से सैंपल लेने का अधिकार है। वाडा के तहत कोई एंटी डोपिंग संगठन बीसीसीआई के पास नहीं है और ना ही ऐसी कोई ताकत उसके पास है। 
1564647334 bcci
इस मसले में बोर्ड ने कहा है कि नाडा की डोपिंग टेस्ट में कई सारी कमियां हैं जिसकी वजह से बोर्ड इन नियमों को नहीं मानता है। इतना ही नहीं बोर्ड ने कहा है कि सरकारी मदद से चलने वाली बीसीसीआई कोई नेशनल फेडरेशन नहीं है और ना ही वह नाडा के अधिकार क्षेत्र में आती है।
1564647583 world anti doping agency

सस्पेंड हैं शॉ 15 नवंबर तक

1564647453 prithvi shaw
बीसीसीआई ने बीते मंगलवार को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पृथ्वी शॉ को 15 नवंबर 2019 तक क्रिकेट के सारे प्रारूपों से सस्पेंड कर दिया है। पृथ्वी शाॅ ने बताया था कि  कप सीरप में बैन वाली दवा पाई जाती है तो उन्होंने गलती से ले ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।