इतिहास रचते हुए Harry Brook ने दिलाई England को जीत, Mark Wood ने टीम को शानदार कमबैक कराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतिहास रचते हुए harry Brook ने दिलाई England को जीत, Mark Wood ने टीम को शानदार कमबैक कराया

पहले दो मुकाबले में मिली करारी हार के बाद फाइनली इंग्लैंड की टीम ने वापसी कर ली है

पहले दो मुकाबले में मिली करारी हार के बाद फाइनली इंग्लैंड की टीम ने वापसी कर ली है और एशेज में जीत का आगाज कर दिया हैं। तीसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत लिया, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच रहे मार्क वुड और टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाले हैरी ब्रुक का अहम योगदान रहा। दोनों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। हैरी ब्रुक का पहले इंनिंग में तो बल्ला नहीं चला मगर दूसरे इनिंग में उन्होंने अपनी टीम के लिए एक अहम पारी खेली और टीम को जीत दिलाया। वहीं मार्क वुड ने पूरे मुकाबले में अपनी धाक से कंगारूओं को परेशान किया।
1688963563 1
दरअसल कल चौथे दिन ही तीसरे मुकाबले का परिणाम आ गया, जहां ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने तीन विकेट से पटखनी दे दी। इंग्लैंड ने पहले दो हार के बाद टीम में कुछ बदलाव किए थे, जिसके असर हमें मैदान पर देखने को मिला। अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बेन स्टोक्स ने आराम देने का फैसला किया था, जिसकी जगह पर मार्क वुड प्लेइंग-11 में शामिल हुए थे। इस खिलाड़ी ने मैदान पर आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया और पहले इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर पंजा मार दिया और ऑस्ट्रेलिया की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन पर सिमट गई। हालांकि उस पारी में मिसेल मार्श ने 118 रन की शानदार पारी खेली थी। 
1688963572 2
फिर इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी और 237 रन पर ही ऑल-आउट हो गया, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं मार्क वुड ने भी 8 गेंदों पर 24 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 3 छक्के लगाए थे। उस इनिंग में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आई और यहां इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम को कमबैक कराया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 224 रन पर ऑल-आउट हो गई और मुकाबला इंग्लैंड की गिरफ्त में आता दिखा। इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रॉर्ड-क्रिस वोक्स ने 3-3, और मार्क वुड- मोइन अली ने 2-2 विकेट हासिल किए। टीम ने गेंदबाजी से तो अपना काम पूरा कर चुकी थी, लेकिन बल्ले से जलवा दिखाना बाकी रह गया था। इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य मिला था, जिसके लिए इंग्लैंड ने संभली हुई शुरुआत की, मगर फिर भी निरंतरता के साथ विकेट भी टीम गवांती जा रही थी। मगर 7वें विकेट के लिए हैरी ब्रुक ने क्रिस वोक्स के साथ शानदार 59 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिए, जिसके बाद 8वें विकेट के लिए वोक्स ने वुड के साथ मिलकर 24 रन की अटूट साझेदारी की और इंग्लैंड को एशेज 2023 में पहली जीत दिलाई।
1688963583 3
हैरी ब्रुक ने दूसरे इनिंग में 75 रन की एक अहम पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिए। हैरी ब्रुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में भी शामिल हो गए। उन्होंने मात्र अपने 10वें मुकाबले के 17वें इनिंग में इस कीर्तिमान को हासिल किया हैं।  वहीं अगला और चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है, जहां इंग्लैंड ने जो अपनी जीत का बिगुल फूका है, उसे कायम रखे। वहीं ऑस्ट्रेलिया वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी और 22 साल  बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर एशेज सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।