लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के काम की विराट कोहली और इशांत शर्मा ने सराहना, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के काम की विराट कोहली और इशांत शर्मा ने सराहना, देखें वीडियो

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पुलिस की देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था कायम रखने के लिए सराहना की है। दिल्ली पुलिस ने इन दोनों क्रिकेटर्स के वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किये जिसमें उन्होंने अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को घर में ही रहने की अपील की। विराट और इशांत शर्मा के अलावा पुलिस के काम को अन्य हस्तियों ने सराहा। 
1586591254 ishant virat
पुलिस कर रही है बहुत अहम काम 
विराट कोहली ने वीडियो में कहा, मेरे लिए यह जानना बहुत गर्व की बात है कि इस मुश्किल वक्त में देशभर की पुलिस लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने आगे कहा, मैं दिल्ली पुलिस के प्रयासों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो न सिर्फ ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रही है लेकिन गरीब लोगों तक रोजाना खाना भी पहुंचा रही है, जो उनकी सबसे अहम जरूरत है। आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहिए। 
अफवाहों से दूर रहने की सलाह शर्मा ने दी 
ईशांत शर्मा ने वीडियो में कहा, यह घर रहने का वक्त है, अपने करीबियों के साथ रहिए और अपना व अपने परिवार का ख्याल रखिए। दिल्ली पुलिस के जवान दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, आइए अपने घर रहकर दिल्ली पुलिस की मदद करें। जरूरी है कि आप अफवाहों पर यकीन न करें। हम साथ लड़कर ही जीत हासिल करेंगे। 

कमल ने कहा, पुलिस का सहयोग करें और मास्क पहनें
टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने लोगों से कहा कि इस दौर में जब कोरोना वायरस महामारी के फैलने का खतरा बढ़ रहा है इसलिए घर पर ही रहिए और अगर आपको जरूरी पहनें। सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करें, लगातार हाथ धोएं और दिल्ली पुलिस का सहयोग करें। 

गुट्टा ने कहा, बहादुर है दिल्ली पुलिस 
शलटर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप घर पर होंगे और सुरक्षित होंगे। इस दौरान सिर्फ यही काम आ सकता है। मुझे उम्मीद है कि आप दिल्ली पुलिस की मदद कर रहे होंगे क्योंकि वे बहादुर हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी और हमारे परिवार की रक्षा कर रहे हैं। तो घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए। जय हिन्द। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।