राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप : शरत पुरूष एकल से बाहर, साथियान और हरमीत सेमीफाइनल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप : शरत पुरूष एकल से बाहर, साथियान और हरमीत सेमीफाइनल में

महिला एकल में आइका मुखर्जी, श्रीजा अकुला और मधुरिका पाटकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी।

कटक : भारत के स्टार खिलाड़ी और यहां दूसरी वरीयता प्राप्त अचंता शरत कमल ने रविवार को यहां पहले तीन मैच प्वाइंट और फिर क्वार्टर फाइनल मैच गंवाया जिससे उनकी 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरूष एकल में पदक जीतने की उम्मीदें भी समाप्त हो गयी। सिंगापुर के पेंग यु इन कोइन ने शरत से जीत छीनकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। उन्होंने यह मैच 7-11, 9-11, 11-8, 4-11, 11-9, 11-7, 12-10 से जीता। 
इससे पहले वह मिश्रित युगल में भी सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। उनकी और श्रीजा अकुला की जोड़ी पेंग और उनकी साथी गोइ रूई झुआन से 13-11, 8-11, 6-11 11-8, 11-4 हार गयी थी। पुरूष एकल में हालांकि शीर्ष वरीयता प्राप्त जी साथियान और हरमीत देसाई सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे लेकिन सानिल शेट्टी इंग्लैंड के थामस जार्विस से 1-4 से हारकर बाहर हो गये। 
साथियान ने नाईजीरिया के बोडे अबिडोन को 11-7, 11-8, 11-8, 11-6 से जबकि हरमीत ने हमवतन सुमित श्रीराम को 11-4, 11-8, 6-11, 11-7, 11-8 से हराया। महिला एकल में आइका मुखर्जी, श्रीजा अकुला और मधुरिका पाटकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी। इन तीनों का सामना हमवतन खिलाड़ियों से था लेकिन मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन अर्चना कामथ को इंग्लैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त हो टिन टिन से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।