कॉमनवेल्थ गेम्स (क्रिकेट) : कल होंगे सेमीफइनल मुकाबले, भारतीय महिला टीम भिड़ेगी ग्रुप B की टॉप टीम से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉमनवेल्थ गेम्स (क्रिकेट) : कल होंगे सेमीफइनल मुकाबले, भारतीय महिला टीम भिड़ेगी ग्रुप B की टॉप टीम से

अब सेमीफइनल में भारत का मुकाबला ग्रुप B की पहले नंबर की टीम से होगा यानी इंग्लैंड के

 इस समय बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जा रहे। जहां पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। जिसमे 8 टीमों ने भाग लिया है और उनकी लीग स्टेज के मैच खत्म हो गए है। अब बारी है सेमीफइनल की। लीग स्टेज पर टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया था, जिसमे ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस थे। वहीं ग्रुप B में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका थी। दोनों ग्रुप से दो दो टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
1659679380 fzqgn3yvuaahqwd
ग्रुप A में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अपने तीनो मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई और दूसरे स्थान पर भारत रहा जिसने अपने 3 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आपको बता दें कि भारत के पहले मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी करते हुए मैच को 3 विकेट से जीता था। उसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था और फिर तीसरे मैच में भारत ने बारबाडोस को को 100 रन से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में बारबाडोस को 9 विकेट से मात दी थी और अपने लास्ट मैच में पाकिस्तान को 44 रन से हराया था। अगर ग्रुप B की बात करें तो वहां से इंग्लैंड की टीम टॉप है जिसने अपने तीनो मुकाबले जीत है और दूसरे नंबर पर है न्यूज़ीलैंड जिसने तीन में से दो मुकाबले जीते है।
1659679397 fzqogieaiaapwww
अब सेमीफइनल में भारत का मुकाबला ग्रुप B की पहले नंबर की टीम से होगा यानी इंग्लैंड के साथ। वहीँ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से खेला जाएगा।दोनों सेमीफइनल के मुकाबले 6 अगस्त को खेले जाएंगे उसके बाद अगले ही दिन यानी 7 अगस्त को फाइनल मैच भी खेला जाएगा जो की गोल्ड मैडल के लिए होगा और ब्रॉन्ज़ मैडल के लिए भी मैच 7 अगस्त को ही खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहला सेमीफाइनल 6 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 :30 बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल रात 10:30 बजे। आप इन मैचों को लाइव सोनी स्पोर्ट्स पर देख सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।