कॉमनवेल्थ गेम्स (क्रिकेट) : भारत महिला टीम का बारबाडोस से मुकाबला,सेमीफइनल पर होंगी निगाहे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉमनवेल्थ गेम्स (क्रिकेट) : भारत महिला टीम का बारबाडोस से मुकाबला,सेमीफइनल पर होंगी निगाहे

महिला टी20 कॉमनवेल्थ गेम्स में आज रात भारत की टीम बारबाडोस से भिड़ेगी। दोनों टीम अपने पहले दो

महिला टी20 कॉमनवेल्थ गेम्स में आज रात भारत की टीम बारबाडोस से भिड़ेगी। दोनों टीम अपने पहले दो मुकाबलों में 1-1 मैच जीत चुकी है और जो आज का मैच जीतेगा वो सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकता है। ग्रुप A  पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे स्थान पर है और बारबाडोस तीसरे नंबर पर।

1659524531 fy1rmpwamaaeull

भारत महिला टीम अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीता था जिसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया था और गेंदबाज़ी में स्नेह राणा ने किफायती गेंदबाज़ी की थी। इस मैच में आज सबकी निगाहें पूजा वस्त्रकार पर होंगी। पूजा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमित हो गई थी और 31 जुलाई को ठीक हो कर टीम के साथ जुडी है।  ऐसे में देखना होगा आज पूजा प्लेइंग में होती है या नहीं। पूजा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। टीम एक बार फिर उन से महत्वपूर्ण मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीँ बल्लेबाज़ी में फिर स्मृति, शेफाली और कप्तान हरमनप्रीसत पर नज़र होंगी। गेंदबाज़ी में रेणुका ठाकुर अभी तक शानदार फॉर्म में है। उनके अलावा स्नेह राणा भी अच्छी गेंदबाज़ी की है। वहीँ बारबाडोस की कप्तान हेली मैथ्यूज भी इस मैच में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 9 विकेट से हार गई थी। इस मैच में बारबाडोस केवल 64 रन पर सिमट गयी थी। ऐसे में आज टीम से बल्लेबाज़ी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

1659524558 fy9200oauaamho1

अगर पिच की बात करें तो एजबेस्टन की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल होती है और जो भी टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी वो 160 रन तक स्कोर बना कर मैच को जीतना चाहेगी। जो भी आज का मैच जीतगा वो ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। आज का मैच रात 10:30 बजे आप सोनी स्पोर्ट्स पर देख सकते है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।