न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप टीम में कॉलिन मुनरो को जगह नहीं मिलने पर बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप टीम में कॉलिन मुनरो को जगह नहीं मिलने पर बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में शुरू हो रहे आईसीसी टी-20

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली इस टीम में स्टार गेंदबाज और स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं। लेकिन कोई खुश नहीं है तो वो कॉलिन मुनरो हैं। जी हां सही सुना आपने। दरअसल न्यूजीलैंड  की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने अब नाराजगी जताई है। इस बीच कॉनिर मुनरो ने हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्हें  ऐसा लगता है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है।
1628597107 19
कॉलिन मुनरो ने साझा की इंस्टा स्टोरी… 
कॉलिन मुनरो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी साझा करते हुए अपनी निराशा जाहिर करके अपनी प्रतिक्रिया दी। मुनरो ने लिखा,इस टीम से बाहर होने पर मैं काफी दुखी हूं। निश्चित तौर पर मैं न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता था। ऐसा लगता है कि मैंने ब्लैक कैप्स के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है लेकिन अपनी मर्जी से नहीं।
1628596745 untitled 1
मालूम हो  मुनरो ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए 2020 में भारत के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था। हाल ही में वो पाकिस्तान सुपर लीग में नजर आए थे और अब इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
1628597130 untitled 3
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो विलियमसन के अलावा टीम में मार्टिन गप्टिल और डेवोन कॉन्वे जैसे क्लास खिलाड़ मौजूद हैं। इतना ही नहीं गप्टिल और कॉन्वे टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में बने हुए हैं। वहीं विकेटकीपर टिम सीफर्ट और ग्लेन फिलिप्स, ऑल राउंडर डेरिल मिचेल, जिमी नीशम और मार्क चैपमैन की मौजूदगी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत बनाती है।
1628597242 untitled
हालांकि सबसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों रॉस टेलर और कॉलिन दी ग्रांडहोम को टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज एडम मिल्न को 16वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है और वह टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होंगे, लेकिन उन्हें केवल चोट लगने की स्थिति में टीम में किसी खिलाड़ के बदले ही बुलाया जा सकता है।
1628597437 untitled 5
न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम इस प्रकार:-
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।