वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.पर हमने कभी भी उनकी गेंदबाजी का जिक्र नहीं किया है. फिर भी वो अपनी गेंदबाजी को मुरलीधरन से भी बेस्ट मानते हैं. उन्होंने कहा है कि आप जानते है, मेरी गेंदबाजी काफी नैचुरल है. मैं सबसे महान ऑफ-स्पिनर हुं आज तक का. मेरी इकोनॉमी सबसे बेस्ट है. यहां तक की सुनील नरेन और मुरलीधरन भी मेरे कॉम्पिटिशन में नहीं हैं.
क्रिस गेल ने अब तक टी20 क्रिकेट में 83 विकेट हासिल किए हैं. वहीं आज से 60 गेंदों का खेल शुरु होने जा रहा है. जोकि क्रिकेट वेस्टइंडीज और कैरिबियन प्रीमियर लीग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. क्रिस गेल इस क्रिकेट फॉर्मेट का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने से पहले अपनी एक्साइटमेंट जाहीर की है और कहा है कि मैं मैदान पर वापसी करने के लिए काफी उत्साहित हुं. मैने काफी ज्यादा मिस किया है. मैं फिर से एक खुद को एक छोटा बच्चा महसूस कर रहा हुं और अपने पहले गेम के लिए आगे बढ़ रहा हुं.
वहीं इस फॉर्मेट के बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि आजकल गेंदबाज काफी क्रिएटिव हो गए हैं. इसमें काफी वैरिएशन आ गए हैं, जोकि बल्लेबाजों के लिए काफी चैलेंजिंग होता है. मै ये मानता हूँ कि छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाज ज्यादा खतरनाक साबित होता है, पर गेंदबाजों के स्किल्स की वजह से बल्लेबाजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. बल्लेबाजों के पॉइंट ऑफ व्यू से देखे तो ये काफी दिलचस्प होने वाला है. सैंट किट एक छोटा मैदान हैं. उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी. अब ये हमारे ऊपर निर्भर करते है कि हम फैंस के लिए इस खेल को और कितना एंटरटेनिंग बनाते हैं.
पूरी दुनिया जानती है कि क्रिस गेल एक खतरनाक बल्लेबाज होने के साथ-साथ काफी एंटरटेनिंग इंसान भी हैं. उनके कई ऐसे कारनामे है, जिसकी वजह से हम ऐज ए दर्शक उन्हें फील्ड पर देखना चाहते हैं.