वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 विश्व कप 2021 के बाद अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच घरेलू दर्शकों (जमैका में) के बीच खेलने की इच्छा जताई थी। ऐसे में माना जा रहा है ये विस्फोट बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ जनवरी में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं। दरअसल अगले साल 8 जनवरी से 16 जनवरी के बीच वेस्टइंडीज को आयरलैंड की मेजबानी करनी है। इस सीरीज में तीन वनडे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। वहीं माना जा रहा है कि यह क्रिस गेल का विदाई मैच हो सकता है।
हालांकि इस दौरान गेल वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। यह सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी, जिसके अंकों के आधार पर 2023 वनडे विश्व कप की टीमें तय की जाएगी। क्रिकेट वेस्टइंडीत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, हम लोगों को भी लगा कि उन्हें अपने घर से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए।
बेहद खराब प्रदर्शन रहा…
42 वर्षीय गेल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच मुकाबले खेलने के बावजूद महज 45 रन ही बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 15 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ रही। इस दौरान पांच में से चार बार गेल तेज गेंदबाजों का तो वहीं एक बार स्पिनर का शिकार बने।
गौरतलब है, टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के अभियान के खत्म होने साथ गेल ने इस बात को भी साफ कर दिया था कि उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने कहा, अगर मुझे जमैका में अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक मैच खेलने का मौका दिया जाता है तो मैं सबको धन्यवाद कहूंगा। अगर मौका नहीं मिला तो मैं घोषणा करूंगा। मैं दर्शकों के साथ मस्ती कर रहा था क्योंकि संभवतः यह मेरा आखिरी विश्व कप मुकाबला था।
वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड सीरीज का कार्यक्रम…
08 जनवरी, 2022 – पहला वनडे
11 जनवरी, 2022 – दूसरा वनडे
14 जनवरी, 2022 – तीसरा वनडे
बता दें, वनडे सीरीज के बाद 16 जनवरी को दोनों देशों के बीच इकलौता टी-20 मैच खेला जाना है। वैसे ये पूरी वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जायेगा।