मुंबई इंडियंस को पटखनी देने के बाद पंजाब किंग्‍स के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल बोले, मोगाम्‍बो बहुत खुश हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई इंडियंस को पटखनी देने के बाद पंजाब किंग्‍स के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल बोले, मोगाम्‍बो बहुत खुश हुआ

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को चेन्नई के एमए

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाल पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से धूल चटाई है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 रन की पारी खेलने के बावजूद मुंबई छह विकेट पर 131 रन बनाकर सिमट गई। 
1619255966 21
ऐसे में मुंबई के खिलाफ कप्तान केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने में पूरा-पूरा साथ दिया और पंजाब ने मुंबई के दिए हुए लक्ष्य को 17.4 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। 
1619255991 22
मैन ऑफ द मैच लोकेश राहुल ने 52 गेंद की शानदार पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके लगाए जबकि पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े। पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने भी 25 रन का योगदान दिया और लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।
1619255936 20
पंजाब ने वीडियो किया शेयर…
यह मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स फूली नहीं समा पा रही है। यही नहीं आर्ईपीएल की सबसे सफल टीम को करारी शिकस्त देने के बाद यूनिवर्स बॉस गेल बोले मोगाम्बो बहुत खुश हुआ। जिसके बाद गेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। 

दरअसल पंजाब किंग्स ने क्रिस गेल की ट्रेनिंग सेशसन का एक वीडियो साझा किया,जिसमें वो अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया का एक फेमस डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में मोगाम्बो खुश हुआ डायलॉग विलन का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी बोलते थे। जिसको कॉपी करके मैच जीतने के बाद क्रिस गेल ने बोला है। 
1619255861 8
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो कप्तान लोकेश राहुल और क्रिस गेल की दूसरे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत टीम को दूसरी जीत दिलाई। वहीं पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और सत्र का पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 21 रन देकर देकर दो-दो विकेट झटकाएं। जबकि दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। पंंजाब से मिली शर्मनाक हार के बाद मुंबई इंडियंस और बड़ी जीत के बाद पंजाब किंग्स ने अपनी जगह पांचवें स्थान पर बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।