क्रिस गेल की 18 महीने बाद फिर हुई वेस्टइंडीज टीम में वापसी,विस्फोटक बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिस गेल की 18 महीने बाद फिर हुई वेस्टइंडीज टीम में वापसी,विस्फोटक बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की दो साल बाद कैरेबियाई टीम में वापसी हुई है। जी हां गेल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज टीम की ओर से गेल ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में अगस्त के महीने में खेला था। वहीं इस साल टी 20 वल्र्ड कप का आयोजन होना है इसमे गेल धमाल मचाने वाले हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में गेल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 
1614431354 32
गेल की 18 महीनों बाद तो एडवर्ड्स की नौ वर्ष के लंबे समय के बाद वेस्ट इंडीज की टीम में वापसी हुई है। एडवर्ड्स ने इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2012 में खेला था। 41 वर्षीय गेल और 39 वर्षीय एडवर्ड्स को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 मार्च, दूसरा मैच 5 और तीसरा 7 मार्च को खेला जाएगा। 
1614431315 31
गेल को टी20 विश्व कप 2021 को ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया गया है। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अगस्त 2019 में खेला था, जो एकदिवसीय मैच था। उन्होंने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

स्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की है। दोनों टीमें टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पहले वनडे 10 मार्च, दूसरा 12 और तीसरा 14 मार्च को खेला जाएगा। 
1614431392 33
वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी कीरोन पोलार्ड करेंगे। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे हालांकि वेस्ट इंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है। 
1614431415 34
कुछ ऐसी है  वेस्टइंडीज की टी20 टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फेबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिदेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, रोवमैन पॉवेल, लेंडल सीमन्स, केविन सिनक्लेयर। 
वेस्टइंडीज की वनडे टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, फैबियन एलेन, निकोलस पूरन, डेरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, एविन लुइस, काइल मेयर्स, जेसन मोहम्मद, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिनक्लेयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।