भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। उनके इस इस्तीफे को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्सेप्ट कर लिया हैं। कल ही चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वो बीसीसीआई की कई अंदरूनी बातों का खुलासा किया था। स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच हुए विवाद को लेकर भी अंदर की बातें बताई थी। इस ऑपरेशन के बाद उम्मीद यह भी की जा रही थी कि चेतन शर्मा को बीसीसीआई के मुख्य अधिकारी द्वारा बर्खास्त कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही चेतन शर्मा ने आज खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
भारतीय टीम के सिलेक्टर्स पद से चेतन शर्मा ने आज खुद ही इस्तीफा दे दिया। उन्हें पिछले महीने के 7 जनवरी को ही इस पद पर दोबारा बैठाया गया था। भारतीय टीम जब टी20 विश्व कप में असफल रही थी और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में करारी शिकस्त मिली थी, उसके बाद भी चेतन शर्मा को अच्छी टीम ना चुने जाने पर बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद जब बीसीसीआई को इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं मिला तो दोबारा इसी पूर्व खिलाड़ी को सिलेक्टर्स का पदभार संभालने को दिया गया।
चेतन शर्मा ने जो कल कुछ अंदर के राज खोले हैं, उनमें से सबसे बड़ी बात है कि खिलाड़ी सौ प्रतिशत फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। उनका फिटनेस पर कहना था कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेते हैं और 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं होते हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास बाहर भी डॉक्टर होते हैं। वहीं बीसीसीआई की तरफ से भी कहा गया है कि ‘यह बस समय की बात थी। एक बार जब खिलाड़ियों का विश्वास खत्म हुआ तो चेतन शर्मा के लिए अपने पद पर बने रहना मुश्किल था।’
चेतन शर्मा ने टीम प्रबंधन से अपना विश्वास खो दिया हैं। स्टिंग ऑपरेशन के बाद से यह दावा किया जाने लगा था कि अब कोई भी खिलाड़ी उनसे खुलकर बात नहीं कर पाएगा और इस वजह से क्यास भी लगाए जा रहे थे कल से कि उन्हें बर्खास्त किया जाएगा पर आज उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया हैं। चेतन शर्मा के हटने के बाद अब चार सिलेक्टर्स ही अपने पद पर बैठे हैं और वो हैंः- सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, एस शरत और शिवसुंदर दास। को अब बीसीसीआई किसे नया चीफ सिलेक्टर का पदभार देती है, ये देखने वाली बात होगी।