IPL की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 26 मार्च से शुरू हो रहे IPL के इस सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार सीएसके की टीम भी दूसरी टीमों की तरह एक नए अंदाज और रंग-रूप में दिखने वाली है। टीम से कई बड़े खिलाड़ी अलग हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद धोनी एंड कंपनी ने एक ऐसी टीम बनाई है जो एक बार फिर ख़िताब जीतने की बड़ी दावेदार होगी।
𝐴𝑏ℎ𝑎𝑟𝑎 Surat! Those eyes that smile with 💛 give us the joy, everywhere we go! #SingamsInSurat #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/T8xwHjoqeI
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) March 7, 2022
इस नयी टीम के साथ ख़िताब जीतने के लिए CSK का खेमा प्रैक्टिस के लिए सूरत पहुंच गया है जहाँ उनका जोरदार स्वागत हुआ है चेन्नई सुपरकिंग्स की बस जब सूरत की सड़कों से होती हुई गुजरी तो वहां खड़े लोग हाथ हिलाते दिखे। कोई फोटो खींच रहा था तो कोई धोनी की एक झलक देखने को बेताब था। कहने को सूरत की अपनी टीम गुजरात टाइटंस है लेकिन धोनी का जलवा पूरे देश में है। इसलिए चेन्नई सुपरकिंग्स की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा मानी जाती है। वहीं सूरत पहुंचते ही धोनी का हेयरकट भी सुर्खियां बटोरता दिखा।
The Hi 👋 we have been waiting for!🤩 Day 1⃣: 🏏#WhistlePodu #SingamsInSurat 🦁 pic.twitter.com/WgvSPK43Sy
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) March 6, 2022
धोनी का हेयरस्टाइल हमेशा सुर्खियां बन जाता है इसबार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। धोनी इस बार फेडेड हेयरस्टाइल में दिखाई दिए। उनका हेयरस्टाइल आर्मी के जवानों की तरह लग रहा था। हालाँकि उन्होंने चेन्नई की जर्सी पहनी थी। आपको बता दें 26 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के शेडूल का एलान हो चुका है और इसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।