IPL2022: सूरत पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स का हुआ जोरदार स्वागत, धोनी का नया हेयर स्टाइल भी वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: सूरत पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स का हुआ जोरदार स्वागत, धोनी का नया हेयर स्टाइल भी वायरल

नयी टीम के साथ ख़िताब जीतने के लिए CSK का खेमा प्रैक्टिस के लिए सूरत पहुंच गया है

IPL की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 26 मार्च से शुरू हो रहे IPL के इस सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार सीएसके की टीम भी दूसरी टीमों की तरह एक नए अंदाज और रंग-रूप में दिखने वाली है। टीम से कई बड़े खिलाड़ी अलग हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद धोनी एंड कंपनी ने एक ऐसी टीम बनाई है जो एक बार फिर ख़िताब जीतने की बड़ी दावेदार होगी।

    

इस नयी टीम के साथ ख़िताब जीतने के लिए CSK का खेमा प्रैक्टिस के लिए सूरत पहुंच गया है जहाँ उनका जोरदार स्वागत हुआ है चेन्नई सुपरकिंग्स की बस जब सूरत की सड़कों से होती हुई गुजरी तो वहां खड़े लोग हाथ हिलाते दिखे। कोई फोटो खींच रहा था तो कोई धोनी की एक झलक देखने को बेताब था। कहने को सूरत की अपनी टीम गुजरात टाइटंस है लेकिन धोनी का जलवा पूरे देश में है। इसलिए चेन्नई सुपरकिंग्स की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा मानी जाती है। वहीं सूरत पहुंचते ही धोनी का हेयरकट भी सुर्खियां बटोरता दिखा।

धोनी का हेयरस्टाइल हमेशा सुर्खियां बन जाता है इसबार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। धोनी इस बार फेडेड हेयरस्टाइल में दिखाई दिए। उनका हेयरस्टाइल आर्मी के जवानों की तरह लग रहा था। हालाँकि उन्होंने चेन्नई की जर्सी पहनी थी। आपको बता दें 26 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के शेडूल का एलान हो चुका है और इसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।