IPL का ये सीजन CSK के लिए भले ही ज्यादा अच्छा ना गया हो मगर फैंस और खिलाडियों को उम्मीद है की टीम वापसी जरूर करेगी। और फ़िलहाल मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स अपने आस पास पॉजिटिव माहौल रख रही है। चेन्नई के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। आपको बता दें डेवॉन कॉन्वे जल्द शादी करने वाले हैं और चेन्नई फ्रेंचाइजी ने कॉन्वे को स्पेशल फील कराने के लिए मुंबई के ट्राइडेंट होटल में यह कार्यक्रम आयोजित किया।
📹 Colourful Kaatchis from the last night kondattam! 😎💛#SuperFam #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/hoJWgpzEbx
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 19, 2022
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे की इस प्री-वेडिंग पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा रहा। माही यलो कुर्ते में दिखे, जबकि दूल्हे राजा कॉन्वे सफेद कुर्ते और इंडियन लुंगी में नजर आए। कॉन्वे ने टीम के सभी साथियों के साथ जमकर फोटो खिंचवाए। 30 साल के डेवॉन कॉन्वे अपनी गर्लफ्रेंड किम वॉटसन से शादी करने वाले हैं। डेवॉन इस समय IPL के लिए भारत में ही मौजूद हैं और उनकी गर्लफ्रेंड किम भी उनके साथ ही ठहरी हुई हैं हालाँकि वो पार्टी में नहीं पहुंची।
Devonum Deviyum! 💛
Happy Whistles for the soon-to-be’s! Wishing all the best to Kim & Conway for a beautiful life forever!#WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/yPJe5DBQQK— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2022
पार्टी में किम वीडियो कॉल के जरिए जुड़ी थीं। कॉन्वे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में चेन्नई टीम के सभी खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक लुंगी में नजर आए। इस पार्टी में CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी समेत मिचेल सैंटनर, इंग्लैंड के मोईन अली और शिवम दुबे जैसे जैसे खिलाडी नज़र आए।