आईपीएल सीजन-17 की तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं आरसीबी ने अपने खेमे में एक बड़ा बदलाव किया है। कई दिनों पहले से ही क्यास लगाए जा रहे थे कि आरसीबी अपने हेट कोच संजय बांगड़ और टीम डायरेक्टर माइक हेसन को उनके पद से बर्खास्त करने वाला है। वहीं अब इस बात पर मुहर लग चुका है और इसकी जगह कौन लेगा। सबसे बड़ी बात कि जिस पूर्व खिलाड़ी को आरसीबी ने बतौर कोच चुना है, वो पिछले साल तक किसी और आईपीएल टीम के कोच थे। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो शख्स, जिसे आरसीबी ने अपना नया कोच नियुक्त किया है।
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है, जिसमें कई महान खिलाड़ी हैं और कई आए और गए, मगर किसी ने भी अब तक आरसीबी को 16 साल के इतिहास में चैंपियन नहीं बना पाया।शायद यही वजह है कि उसने इस बार एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी को अपने टीम का हेड कोच बनाया है, जिसका बतौर कोच रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। तो इस कोच का नाम है एंडी फ्लावर। एंडी फ्लावर बतौर कोच काफी सफल रहे हैं। उन्होंने कई अलग-अलग टूर्नामेंट में बतौर कोच अपनी टीम को चैंपियन बनाए हैं। जिसमें एशेज सीरीज का नाम भी आता हैं।
दिलचस्प बात यह है कि एंडी फ्लावर 2 साल से लखनऊ सुपरजाएंट्स के कोच थे, जिनके अंडर टीम दोनों साल प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाई। वहीं 2024 के आईपीएल से पहले फ्लावर ने एल.एस.जी से अपना करार तोड़ लिया है और उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर को मैनेजमैंट ने कोच नियुक्त किया है। एंडी फ्लावर के बारे में आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि हम आईसीसी हॉल ऑफ फेमर और इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच एंडी फ्लावर का आरसीबी की पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में स्वागत करते हैं। आईपीएल और दुनिया भर की कई टी20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल, आईएलटी20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी10 में खिताब दिलाने का एंडी का अनुभव आरीसीब को खिताब दिलाने में मदद कर सकता है। उनकी जीतने की मानसिकता से आरसीबी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
वहीं आरसीबी ने पूर्व कोच संजय बांगड़ और पूर्व टीम डायरेक्टर को लेकर भी सोशल मीडियो पर लिखा है कि हम माइक हेसन को टीम डायरेक्टर और संजय बांगर को बतौर हेड कोच उनके कार्यकाल के दौरान उनके सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं। उनकी प्रोफेशनलिज्म और वर्क एथिक्स को हमेशा सम्मान के साथ देखा गया। पिछले चार वर्षों में उन्होंने कई युवाओं को सीखने और सफल होने के लिए मंच दिया। अब जब उनका और इस टीम का साथ छूट रहा है तो हम संजय और हेसन को उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि एंडी फ्लावर के गाइडेंस में आरसीबी अपना पहला खिताब जीत पाती है या फिर नहीं।