IPL2022: RCB से निकाले जाने पर दुखी हैं चहल, इंटरव्यू में सुनाया दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: RCB से निकाले जाने पर दुखी हैं चहल, इंटरव्यू में सुनाया दर्द

इस बार उन्हें RCB ने नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स ने मोटा पैसा खर्च कर अपनी टीम में शामिल

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार आपको IPL में अलग रंग की जर्सी में दिखाई देंगे। क्योंकि इस बार उन्हें RCB ने नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स ने मोटा पैसा खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन युजवेंद्र चहल RCB छोड़ कर खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने हाल के एक इंटरव्यू में RCB छोड़ने पर दुख जताया है। 
1648536727 untitled(3)
उन्होंने कहा ‘मैं भावनात्मक रूप से आरसीबी से जुड़ा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी और टीम के लिए खेलूंगा। सोशल मीडिया पर लोग और फैंस अभी भी मुझसे पूछ रहे हैं कि आपने इतने पैसे क्यों मांगे? लेकिन सच ये है कि माइक हेसन (आरसीबी के क्रिकेट निदेशक) ने मुझे फोन किया और कहा कि (कोहली, सिराज, मैक्सवेल) सुनो युजी तीन रिटेंशन हैं। 
1648536740 untitled(2)
चहल ने कहा कि मुझे रिटेन करने या रिटेंशन में दिलचस्पी के बारे में नहीं पूछा गया। उन्होंने तीन रिटेन खिलाड़ियों का नाम बताया और कहा कि हम तुम्हारे लिए नीलामी में जाएंगे। मुझे ना रिटेंशन के बारे में पूछा गया और ना ही पैसे के बारे में पूछा गया। मैं अपने बैंगलोर फैन्स के लिए हमेशा वफादार रहूँगा। कुछ भी हो लेकिन मैं हमेशा उनको प्यार करता रहूँगा। चहल ने ये भी बताया की मुझे राजस्थान द्वारा ख़रीदे जाने पर कोहली ने फ़ोन कर बधाई दी थी और कहा था की “रॉयल तो तू अभी भी है ही”।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।