केएल राहुल के अर्धशतक पर फैंस ने उन्हीं के खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केएल राहुल के अर्धशतक पर फैंस ने उन्हीं के खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण का 26 मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण का 26 मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से पराजित किया। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी 20ओवर खेलते हुए 145 रन बनाकर सिमट गई।
1619849817 3
पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरुआत करने आए और इस सीजन का पहला मैच खेल रहे प्रभमिमरन सिंह सस्ते में निपट गए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। इस बीच राहुल का अर्धशतक पूरा होते ही मैदान पर कुछ ऐसा वाकया गुजरा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 
1619849843 4
फैंस ने ऐसे किया केएल राहुल का अर्धशतक सेलिब्रेट

दरअसल जब पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन था। उस समय राहुल क्रीज पर 49 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे कप्तान केएल राहुल। उस समय पारी का 12 वां ओवर काइल जेमिसन डाल रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल एक शॉट खेल कर सिंगल के लिए दौड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया।

ऐसे में कप्तान का अर्धशतक पूरा होते ही मैदान पर मौजूद फैंस उनके खास अंदाज में ही कान में उंगली डाल कर सेलिब्रेशन करने लगे,जिसके बाद ये वीडियो सोशल  मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली,उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के जड़े।
1619849787 2
वहीं आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मैच की बात करें तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की ओर से  केएल राहुल (91), क्रिस गेल (46) और हरप्रीत ब्रार (26) रनों की बदौलत सीमित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। वहीं बैंगलोर की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए काइल जेमिसन ने 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं चहल, राइली मेरेडिथ और डैनियल सैम्स ने 1-1 विकेट चटकाया।
1619849729 1
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी 14.2 ओवर में 4 विकेट गवांकर   90 रन बना चुकी थी। क्रीज़ पर रजत पाटीदार 31 रन बना कर और शाहबाज़ अहमद  6 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।  वहीं, गेंदबाजी में पंजाब के स्टार गेंदबाज हरप्रीत बरार ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के 3 बड़े बल्लेबाजों कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स को अपना शिकार बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।