वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 85 साल की उम्र में संन्यास लेने का किया फैसला, झटक चुके 7 हजार विकेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 85 साल की उम्र में संन्यास लेने का किया फैसला, झटक चुके 7 हजार विकेट

अक्सर देखा गया है कि 35 सा 40 साल की उम्र तक एक क्रिकेटर पेशेवर क्रिकेट के रूप

अक्सर देखा गया है कि 35 सा 40 साल की उम्र तक एक क्रिकेटर पेशेवर क्रिकेट के रूप में खेलते हैं। वहीं तेज गेंदबाज की बात करें तो उनका क्रिकेट कैरियर बाकी खिलाड़ियों से कम ही होता है। लेकिन वेस्टइंडीज के एक तेज गेंदबाज ने 85 की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा है। 
1566978010 indian team 1
क्रिकेट से संन्यास लेने पर राइट ने कहा कि वह अगले दो सप्ताह में लेंगे। प्रथम श्रेणी मैच राइट ने जमैका की टीम में खेला है और इस दौरान उन्होंने सोबर्स और वेस हाल के खिलाफ क्रिकेट खेला है। राइट ने यह मैच साल 1958 में बारबडोस के खिलाफ खेला था। 
1566978201 cecil wright
साल 1959 में राइट इंग्लैंड जाकर बस गए और वहीं पर ही सेंट्रल लंकासर लीग में क्रोमप्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरु किया। इसके साथ ही क्रिकेट के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और जोएल गार्नर के साथ भी राइट ने क्रिकेट खेला है। राइट का क्रिकेट कैरियर 60 सालों का है और इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 7000 विकेट अपने नाम किए हैं। अब क्रिकेट खेल को राइट ने अलविदा कहना चाहते हैं। 
1566978219 cecil wright
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में राइट ने कहा, काश मुझे पता होता कि मेरा कैरियर इतना लंबा कैसे खिंचा, मैं आपको इसका जवाब नहीं दे सकता। करीब 20 लाख मैच राइट ने खेले हुए हैं। लंकाशयर के पारंपरिक भोजन को राइट ने अपनी फिटनेस का श्रेय दिया है। राइट ने आगे कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ भी खा लेता हूं लेकिन मैं शराब का ज्यादा सेवन नहीं करता, कभी कभार बीयर ले लेता हूं। 
1566978243 cecil wright 1
राइट ने कहा, मैं अपनी फिटनेस इसलिए भी बरकरार रख पाया क्योंकि मैंने कभी भी अपनी उम्र का बहाना नहीं बनाया। मैंने महसूस किया है कि खुद को सक्रिय रखने से दर्द से राहत मिलती हैं। मुझे टेलीविजन देखन पसंद नहीं, मैं टीवी की जगह पैदल घूमना पसंद करता हूं। आखिरी मैच राइट 7 सितंबर को खेलेंगे। पेन्निने लीग में स्प्रिंगहेड के खिलाफ अपरमिल के लिए राइट खेलेंगे। 
1566978275 cecil wright 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।