बर्न्स ने बढ़ाया आस्ट्रेलिया का सरदर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्न्स ने बढ़ाया आस्ट्रेलिया का सरदर्द

रोरी बर्न्स ने एक छोर संभाले रखकर इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के

बर्मिंघम : सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने एक छोर संभाले रखकर इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक शुक्रवार को यहां दो विकेट पर 170 रन तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ की 144 रन की लाजवाब पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 284 रन बनाये थे और इस तरह से इंग्लैंड अभी उससे 114 रन पीछे है। चाय के विश्राम के समय बर्न्स 82 और जो डेनली नौ रन पर खेल रहे थे। 
कप्तान जो रूट दूसरे सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। उन्होंने 57 रन बनाये। बर्न्स और रूट ने दूसरे विकेट के लिये 132 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की टीम पिछले सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ लार्ड्स में 85 रन पर सिमटने वाली टीम के लिये अभी तक स्थिति अच्छी कही जा सकती है। 
उसने सुबह के सत्र में भी केवल एक विकेट जैसन रॉय (10) का गंवाया। इंग्लैंड ने सुबह बिना किसी नुकसान के दस रन से आगे खेलना शुरू किया। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे रॉय किसी भी समय आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने सहज नहीं दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।