शुक्रवार यानी 18 अगस्त से भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लम्बे समय के बाद वापसी करते हुए नज़र आएंगे। इस सीरीज में बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। सीरीज के पहले मुकाबले में उतरते ही बुमराह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले है।
T20I क्रिकेट में भारत के पहले गेंदबाज़ कप्तान होंगे बुमराह-
कल जब बुमराह भारतीय की तरफ से मैदान पर खेलने उतरेंगे, उसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है। बुमराह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बनेगे। हालांकि बुमराह ने इससे पहले भारतीय टीम की टेस्ट मैच में कप्तानी की है।
कुल 11वें कप्तान –
वहीं टी20 क्रिकेट में बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले कुल 11 खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे मैचों में एमएस धोनी ने कप्तानी की है। धोनी ने 72 मैचों में भारत की कमान संभाली है। जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा ने 51 मैचों में कप्तानी की है। रोहित के बाद विराट ने 50 मैच में कप्तानी की है।
भारत के पहले T20I कप्तान
वहीं भारत के लिए पहले टी20 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग थे। जिन्होंने 1 दिसंबर 2006 में जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थीं। यह मैच सचिन तेंदुलकर का एकमात्र और आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच था। इस मैच में सचिन ने 10 रन बनाए थे और इसी के बाद उन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भारतीय टीम ने इस मैच को एक गेंद रहते 6 विकेट से जीता था।