एशियन गेम्स में शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का सम्मान बढ़ा दिआ | - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशियन गेम्स में शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का सम्मान बढ़ा दिआ |

निमाणा गांव की रहने वाली 17 साल की पलक ने जीता गोल्ड चीन के हांग्जोउ में चल रहे 19 वें एशियन गेम्स में शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का सम्मान बढ़ा दिया।  जब भी कोई बेटी माँ बाप का सपना पूरा करती है तो न केवल उनका मान बढ़ता है, बल्कि मोहल्ले समाज और देश का मान भी भड़ता है।

palak esha gold silver feat makes it a historic day for india at asian games 2023 09 29 1

चीन में चल रहे एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी झंडा गाड़ रहे हैं. इसी कड़ी में झज्जर जिले की पलक गुलिया ने भी एशियन गेम्स में गोल्ड जीत भारत का परचम फहरा दिया है। पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल देश के नाम किया है।

9v5aag0g palak shooter pti 625x300 29 September 23 1

इस जीत के बाद पलक के गांव में खुशी का माहौल है। पलक की इस जीत के बाद पैतृक गांव में परिजनों ने लड्डू बांट कर और पटाखे जलाकर बेटी की जीत की खुशी मनाई, और कहते है न की ”राज तिलक की करो तैयारी आरहे है गोल्ड जीत के बच्ची हमारी” यह कहना है उनके पिता का जिन्होंने बेटी के स्वागत के लिए कर ली है तयारी और साथ साथ गांव के सरपंच और पलक के चाचा ने बेटी की जीत पर उसे शुभकामनाएं दी है। और पलक के वापस घर लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ बेटी का जोरदार स्वागत करने की बात कही है.

Palak Jhajjar Sports 1

.बता दें कि आज 30 सितंबर 2023 को एशियन गेम्स का 7 दिन है. 7 दिन भारत एथलेटिक्स शूटिंग और टेनिस समेत कई खेलों में धमाल मचा रहा है. एशियन गेम्स की शुरुआत से लेकर अब तक भारत 25 मेडल हासिल कर चुका है. इन मेडल्स में 6 गोल्ड 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।